- Advertisement -

#सुलतानपुर-जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक में हुई शिकायत पर ने जिलाधिकारी ने कहा कि निस्तारण जल्द नही तो सम्बन्धित बैंकों पर होगी कार्यवाही।

0 176

डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक हुई आयोजित।

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति, औद्योगिक व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक आयोजित हुई।

- Advertisement -

जिलाधिकारी ने जिला प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा को स्पष्ट निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अन्दर बैंक में लंबित सभी पत्रवलियों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाय।

- Advertisement -

जिलाधिकारी ने बैठक में आवेदनकर्ताओं को आवश्स्त किया कि लंबित पत्रावलियों का निस्तारण यदि एक सप्ताह के अन्दर नहीं किया जाता है, तो अन्यथा की स्थिति में पुलिस क्षेत्राधिकारी से तहरीर एवं जॉच के माध्यम से सम्बन्धित बैंकों पर उचित कार्यवाही की जायेगी।

      सुलतानपुर 27 नवम्बर/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति, औद्योगिक व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल मार्जिन मनी रोजगार योजनाओं मुख्यतयः एम0वाई0एस0वाई एवं ओ0डी0ओ0पी0 की योजनाओं की गहन समीक्षा की। 
      जिलाधिकारी बैठक में मार्जिन मनी ऋण योजनाओं में कुछ आवेदनकर्ता जैसे लाल बहादुर यादव, राकेश निषाद, आशीष उपाध्याय ने अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा जिस पर जिलाधिकारी ने जिला प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा को स्पष्ट निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अन्दर बैंक में लंबित सभी पत्रवलियों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाय।  जिलाधिकारी ने बैठक में आवेदनकर्ताओं को आवश्स्त किया कि लंबित पत्रावलियों का निस्तारण यदि एक सप्ताह के अन्दर नहीं किया जाता है, तो अन्यथा की स्थिति में पुलिस क्षेत्राधिकारी से तहरीर एवं जॉच के माध्यम से सम्बन्धित बैंकों पर उचित कार्यवाही की जायेगी।  

इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक सदर सतीश चन्द्र शुक्ला, असिस्टेन्ट कमिश्नर वाणिज्य कर अखिलेश कुमार, उपायुक्त उद्योग अनूप कुमार, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, एलडीएम आर0पी0 अरोड़ा, अग्निशमन अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं जनपद में प्रमुख उद्यमी एवं उद्यमी संगठनों के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.