#सुलतानपुर-पुलिस ने फर्जी लूट की घटना का किया दो घण्टे में अनावरण,लाखों रुपये ही बरामदगी ।
प्रेस नोट
सराहनीय कार्य जनपद सुलतानपुर पुलिस
थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर पुलिस टीम द्वारा कथित/फर्जी लूट की घटना का अनावरण करते हुए, 251000/- रूपये की मात्र 2 घण्टे मे ही बरामदगी ।
दिनांक 21.11.2020 को समय 7:30 बजे शाम को सुरजीत पुत्र हरिश्चन्द्र नि0ग्राम पीथापुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर द्वारा डायल 112 नम्बर पर सूचना दिया कि मै मु0 251000/- रूपये लेकर नवीन राईस मिल पयागीपुर से लेकर अपने घर ग्राम पीथापुर जा रहा था कि रास्ते मे ग्राम कुतुबपुर मोड़ के पास कथित मुल्जिमान 1.अशोक कुमार यादव नि0ग्राम पूरे भुलई थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर 2. रंजीत कोरी नि0 मिश्राने गौहानी थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर व 3. राजू यादव नि0 पूरे भुलई कुतुबपुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर ने मेरे रूपये छीन लिये ।
इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश मे व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर व थानाध्यक्ष धम्मौर के नेतृत्व मे थाने के पुलिस बल द्वारा तत्परता दिखाते हुये अभियुक्तो की सरगर्मी से तलाश व पत्तारसी सुरागरसी की गयी तो जाँच से संज्ञान मे आया कि सूचनाकर्ता सुरजीत पुत्र हरिश्चन्द्र नि0ग्राम पीथापुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर ने नवीन राईस मिल से जो रूपये लेकर आया था उसका गबन व हड़प करने के नियत से उपरोक्त रूपये अपने घर पर छिपा कर रख रखा था जो काफी पूछताछ व अथक परिश्रम व प्रयास से सूचनाकर्ता सुरजीत पुत्र हरिश्चन्द्र उपरोक्त के निशांदेही पर घटना के उपरान्त मात्र 2 घण्टे के अन्दर ही थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा सूचनाकर्ता सुरजीत पुत्र हरिश्चन्द्र उपरोक्त के घर से ही मु0 251000 /- रूपये (दो लाख इक्कावन हजार रूपये ) बरामद करके लूट की झूठी घटना का पर्दाफास करते हुये अति उत्तम सराहनीय कार्य किया गया है ।
नाम पता अभियुक्त- सुरजीत पुत्र हरिश्चन्द्र नि0ग्राम पीथापुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर ।
बरामद सम्पति-मु0251000 /- रूपये (दो लाख इक्कावन हजार रूपये )
पुलिस टीम :-
- थानाध्यक्ष रविकुमार सिंह
- उ0नि0 संत कुमार सिंह
- का0 कैशर अब्बास रिजवी
- का0 रोशन लाल
- का0 नितेश कुमार
- का0सुरेन्द्र कुमार