#सुलतानपुर-मतदान कार्मिकों/जोनल मजिस्ट्रेट/स्टेटिक मजिस्ट्रेट/माइक्रो आब्जर्वर का प्रथम प्रशिक्षण दो चरणों में हुआ आयोजित।
गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड विधान परिषद शिक्षक निर्वाचन-2020 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त मतदान कार्मिकों/जोनल मजिस्ट्रेट/स्टेटिक मजिस्ट्रेट/माइक्रो आब्जर्वर का प्रथम प्रशिक्षण दो चरणों में हुआ आयोजित।
सुलतानपुर 24 नवम्बर/गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड विधान परिषद शिक्षक निर्वाचन-2020 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता के नेतृत्व में आज विकास भवन के प्रेरणा सभागार में नियुक्त मतदान कार्मिकों/जोनल मजिस्ट्रेट/स्टेटिक मजिस्ट्रेट/माइक्रो आब्जर्वर का प्रथम प्रशिक्षण दो चरणों में आयोजित हुआ।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदान कार्मिकों/जोनल मजिस्ट्रेटों/ स्टेटिक मजिस्ट्रेटों/माइक्रो आब्जर्वर को निर्देशित किया कि गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड विधान परिषद शिक्षक निर्वाचन-2020 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आज प्रशिक्षण आप लोगों को दिया जा रहा है। उन्होंने समस्त नियुक्त मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया कि शांतिपूर्ण मतदान करायें एवं निष्पक्षतापूर्ण मतदान प्रक्रिया को संचालित कराया जाय।
मुख्य विकास अधिकारी/नोडल/प्रभारी अधिकारी कार्मिक/प्रशिक्षण ने मतदान स्थल में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों के विषय में विस्तार से चर्चा की। मुख्य विकास अधिकारी/नोडल/प्रभारी अधिकारी कार्मिक/प्रशिक्षण ने मतदान में प्रयोग होने वाले बैगनी रंग पेन से ही मतदाता द्वारा प्रयोग करने और वरीयता अंकन को रोमन अंकों में करने के लिये बताया और कहा कि शब्दों में न लिखें। जिला विकास अधिकारी/सहायक प्रभारी कार्मिक/प्रशिक्षण ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951, निर्वाचनों का संचालन 1961 व मतदान प्रक्रिया पर चर्चा की।
डीटीओ द्वारा निर्वाचन सामग्री, पार्टी रवानगी, मतदान केन्द्र पर मतदान की व्यवस्था, मतदान अभिकर्ता के नियुक्ति के विषय में विस्तार से प्रशिक्षण दिया और जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने पॉवर प्वांइट बनाकर प्रोजेक्टर के माध्यम से मतदान प्रक्रिया को समझाया। मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय ने मतदान अधिकारियों के कार्य और दायित्व के विषय में विस्तार से चर्चा की। मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार सिंह ने मत पत्र लेखा और विभिन्न लिफाफों के विषय में विस्तार से चर्चा की। धवल प्रकाश तिवारी व राम किशोंर द्वारा मत पेटिका की शीलिंग प्रक्रिया के विषय में विस्तार से बताया।
द्वितीय चरण में जोनल मजिस्ट्रेट/स्टेटिक मजिस्ट्रेट/माइक्रो आब्जर्वर को उनके कार्य एवं दायित्व के विषय में विस्तार से प्रशिक्षण देकर समझाया गया। माइक्रो आब्जर्वर से चेक लिस्ट के बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। प्रशिक्षण की पूरी व्यवस्था डॉ0 जर्नादन राय द्वारा की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी/नोडल/प्रभारी अधिकारी कार्मिक/प्रशिक्षण अतुल वत्स, मुख्य विकास अधिकारी/नोडल/प्रभारी अधिकारी कार्मिक/प्रशिक्षण हर्षदेव पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी/सहायक प्रभारी कार्मिक/प्रशिक्षण डॉ0 डी0 आर0 विश्वकर्मा, जिला प्रशिक्षण अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।