#सुलतानपुर-मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा कूरेभार रजबहा का किया गया औचक निरीक्षण, चेक पॉइंट पर कर्मियों में मची अफरातफरी।
आज शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा विकास खण्ड कूरेभार में उमरी माइनर तथा कूरेभार रजबहा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चेक पॉइंट पर कर्मियों में अफरातफरी का माहौल बना रहा।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा
- निरीक्षण के दौरान 2 चैनेज पॉइंट्स पर नापी की गई जिसमें बेड की चैड़ाई तथा गहराई मानक के अनुरूप पायी गयी।
- 129 माइनर और रजबहे में 118 पर काम चालू बताया गया तथा शेष में शीघ्र शुरू करने हेतु निर्देशित किया गया
सहायक अभियंता देवेंद्र कुमार सिंह एवं अधिशासी अभियंता पंकज गौतम उपस्थित रहे