- Advertisement -

#सुल्तानपुर- अज्ञात युवक का कुएं में शव मिलने से मचा हड़कंप।

0 428

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ अज्ञात युवक का कुएं में शव मिलने से हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वाहिण ग्रामीणों की माने तो प्रथम दृष्टया युवक की हत्या का शव को कुएं में फेंका गया है। फ़िलहाल युवक की शिनाख्त करने के साथ साथ पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
दरअसल ये मामला है धम्मौर थानाक्षेत्र बनकेपुर रामापुर गांव की सरहद का। जहाँ आज रविवार को कुएं में युवक का शव दिखाई पड़ने से हड़कम्प मच गया। आनन फानन ग्रामीणों ने प्रधान को सूचना दी। मौके पर पहुंचे प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा और युवक की शिनाख्त में जुट गई है। ग्राम प्रधान की माने तो मृतक के सर और आस पास चोट के निशान हैं, जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि शायद युवक की हत्या का शव को कुएं में फेंक दिया गया हो। फ़िलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.