#सुल्तानपुर-अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कूरेभार पुलिस ने की अबैध शराब पर कार्यवाही, देखे जनपद में हुई कार्यवाही की रिपोर्ट।
प्रेस नोट
दिनांक 10.11.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य
थाना-कूरेभार
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध प्रचलित अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के कुशल निर्देशन में थाना कूरेभार पुलिस द्वारा मु0अ0स0 399/20 धारा 379 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्त मोहित कुमार पुत्र प्रवेश नि0 ग्राम अडसठ थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या को एक अदद मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध प्रचलित अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के कुशल निर्देशन में थाना कूरेभार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 403/20 धारा 60 आब0 अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त पंकज पुत्र शिवलाल नि0ग्राम बेलगरा ( लाला का पुरवा ) थाना तारून जनपद अयोध्या को 05 लाटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
थाना-कादीपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कादीपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 504/20 धारा 34/308/323/504/506/452 आईपीसी से सम्बन्धित 2 नफर वांछित अभियुक्त 1.शरद उर्फ रिंकू यादव पुत्र रामकेवल यादव 2.मुकेश पुत्र बासुदेव यादव निवासीगढ़ बनके गांव थाना कादीपुर सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कादीपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 508/20 धारा 376-ए/376-एबी भा0द0वि0, 5/6 पोक्सो एक्ट व 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त राजू निषाद पुत्र राममूरत निषाद, नि0- बेरामारुफपुर, थाना कादीपुर सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
थाना-लम्भुआ
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-लम्भुआ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 621/20 धारा 323/504/507/308 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्त विवेक मौर्या पुत्र हरिकेश मौर्या नि0- देवलपुर थाना- लम्भुआ सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
थाना-मोतिगरपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-मोतिगरपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 332/20 धारा 147/452/307/504/506 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्त जयप्रकाश सोनी पुत्र रामसुन्दर नि0- कालीगंज(भैरवपुर), थाना- मोतिगरपुर सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान
जनपद सुलतानपुर में कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में 355 लोगो के विरुद्ध मास्क न लगाए जाने व थूकने के सम्बन्ध में कुल 36200 रुपये का चालान वसूला गया ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-बल्दीराय से 02, थाना- लम्भुआ से 07, थाना को0देहात से 02, थाना दोस्तपुर से 06, थाना जयसिंहपुर से 04, थाना गोसाईगंज से 01 कुल 22 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।