- Advertisement -

#सुल्तानपुर-अराजक तत्वों ने जानवरों के लिए रखे पुआल में लगाई आग।

0 247

सुल्तानपुर-अराजक तत्वों ने जानवरों के लिए रखा गया पुआल में आग लगाकर फरार हो गए।

बाबूगंज चौकी क्षेत्र में अराजकता की हद पार

- Advertisement -

जानवरों के लिए रखे एक दर्जन पुवाल के ढेर में लगाई आग
सुल्तानपुर)

- Advertisement -

रिपोर्ट-योगेश यादव

कोतवाली देहात के बाबूगंज स्थित माधवपुर समेत दो गांव में अराजक तत्वों ने जानवरों के लिए रखा गया पुआल में आग लगाकर फरार हो गए।
घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन अगले दिन पुलिस सामान्य घटना मानकर वह घटना स्थल पर नही गयी।आगजनी की घटना शनिवार रात के सन्नाटे में करीब 11 बजे की है,
ग्रामीणों ने धान को पीटने के बाद पुआल का ढेर लगाकर जानवरों के चारे के लिए
सुरक्षित रखा हुआ था ।
भूसे की किल्लत पर पुआल को जानवरों के लिए रखा जाता है ।

लेकिन गांव के अराजक तत्वों ने दो गाँव मे जाकर इस हरकत को कारित किया।पुवाल के ढेर को जला दिया। रविवार को भी आग धधकती रही ।
बेबस मायूस किसान अफसोस कर रहे हैं ।
पता चला है कि जलाए गए पुवाल(पैरा)की कीमत लाख रुपये के करीब है। घटना की सूचना मिलने पर अमेठी और सुल्तानपुर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग बुझाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.