- Advertisement -

#सुल्तानपुर- करीब 3 वर्षीय मासूम के साथ रेप का आरोप,आरोपी गिरफ्तार।

0 320

सुल्तानपुर- करीब 3 वर्षीय मासूम के साथ रेप। पड़ोस गांव के रहने वाले युवक ने आज भोर में दिया घटना को अंजाम। घटना के समय नित्यक्रिया के लिये बाहर गई थी माँ। वापस लौटी माँ युवक की दरिंदगी देख हुई सन्न।शोर मचाने पर परिजनो ने आरोपी दरिंदे को पकड़ किया पुलिस के हवाले। आनन फानन मासूम बच्ची को इलाज के लिये भेजा गया CHC कादीपुर। हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर। कादीपुर कोतवाली क्षेत्र का है मामला।

अपडेट न्यूज़

- Advertisement -

सुलतानपुर : जिला अस्पताल के स्पेशल वार्ड में दाखिल कराई गई 3 साल की दुष्कर्म पीड़िता बेटी। कादीपुर कोतवाली पुलिस कर रही मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेजने की कार्रवाई। डीएम रवीश गुप्ता व एसपी शिवहरी मीणा के साथ सीएमओ डॉ सीवीएन त्रिपाठी पहुंचे जिला अस्पताल। विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में रखी गई बेटी।

- Advertisement -

पूरे मामले पर पुलिस की तरफ से मीडिया सेल ने जानकारी दी।

सादर अवगत कराना है कि घर वालों ने प्रभारी निरीक्षक कादीपुर को सूचना दी गयी कि रात्रि 03.00 बजे के आसपास एक बच्ची अपने कमरे में सो रही थी घर की महिलाएं घर की छत से पडोस में शादी देख रही थी ।घर वालों के अनुसार शादी में टेन्ट में काम करने वाले एक व्यक्ति द्वारा बच्ची के साथ बलात्कार किया गया है। पुलिस को सूचना मिली तत्काल पुलिस मौके पहुच कर बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया डाक्टरो के अनुसार बच्ची की स्थिति ठीक है फिर भी एतियातन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।

मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.