- Advertisement -

#सुल्तानपुर-जिलाधिकारी द्वारा नगर पंचायत कार्यालय कादीपुर व कोइरीपुर तथा अस्थायी रैन बसेरा का किया गया निरीक्षण।

0 268

जिलाधिकारी द्वारा नगर पंचायत कार्यालय कादीपुर व कोइरीपुर तथा अस्थायी रैन बसेरा का किया गया निरीक्षण।

- Advertisement -

        सुलतानपुर 07 नवम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने शनिवार को अपरान्ह में नगर पंचायत कादीपुर द्वारा बारात घर में बनाये गये रैन बसेरा कादीपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उन्होंने पाया कि बनाये गये रैन बसेरा में महिलाओं के लिये अलग से व्यवस्था की जाय। 

इसके पश्चात डीएम द्वारा नगर पंचायत कोइरीपुर कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में विभिन्न अभिलेखों का भी मौके पर जायजा लिया गया, जिसमें अभिलेखों का रख-रखाव संतोष जनक पाया गया। उन्होंने नगर पंचायत कोइरीपुर द्वारा आगामी ठण्ड एवं शीत लहर के बचाव हेतु हनुमान नगर में सेठ रामदुलार मैरेज हाल के पास तैयार करवाये गये अस्थायी रैन बसेरा का आकस्मिक निरीक्षण कर अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत कोइरीपुर को निर्देशित किया कि रैन बसेरा में शौंचालय का निर्माण अविलम्ब कराना सुनिश्चित करें।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.