#सुल्तानपुर-जिलाधिकारी द्वारा विपणन शाखा मण्डी समिति धान क्रय केन्द्र अमहट का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।
जिलाधिकारी द्वारा विपणन शाखा मण्डी समिति धान क्रय केन्द्र अमहट का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।
धान खरीद/भुगतान का सत्यापन डीएम ने फोन पर कृषक दीपक से वार्ता कर किया संतोष व्यक्त।
सुलतानपुर 09 नवम्बर/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज अपरान्ह लगभग 02ः30 बजे विपणन शाखा कृषि मण्डी समिति क्रय केन्द्र अमहट का आकास्मिक निरीक्षण कर धान क्रय सम्बन्धी जानकारी क्षेत्रीय विपणन अधिकारी प्रवीन सिंह से ली और निर्देशित किया कि निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हेतु तेजी लायी जाय। उन्होंने केन्द्र प्रभारी से धान क्रय सम्बन्धी अभिलेखों का भी निरीक्षण कर सत्यापन किया।
जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने अपने निरीक्षण के दौरान पाया कि विपणन शाखा मण्डी समिति धान क्रय केन्द्र पर 08 नवम्बर, 2020 तक 76 किसानों से 3209 कुन्तल 20 कि0ग्रा0 की खरीद हो चुकी है। उन्होंने अपने फोन से क्रास चेकिंग/सत्यापन के लिये वार्ता दीपक पुत्र अमर बहादुर सिंह, ग्राम भादा सुलतानपुर करते हुए पाया कि उनके द्वारा 39.60 कुन्तल धान बेचा गया था, जिसका भुगतान उन्हें हो चुका है। जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्रीय विपणन अधिकारी श्री सिंह को निर्देशित किया गया कि सेन्टर पर जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि विद्युत बाधित होने पर धान क्रय में व्यवधान न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि निर्धारित लक्ष्य 51 हजार कुन्तल की पूर्ति किये जाने हेतु धान क्रम में तेजी लायी जाय।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।