- Advertisement -

#सुल्तानपुर-जिलाधिकारी द्वारा विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुभारम्भ।

0 208

जिलाधिकारी द्वारा विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ।

- Advertisement -

    सुलतानपुर 17 नवम्बर/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 का शुभारम्भ हर्ष महिला पी0जी0 कालेज में किया गया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कालेज में उपस्थित छात्राओं/छात्राओं, अभिभावकों  व कॉलेज प्रबंधन तंत्र से अपील की है कि जो व्यक्ति 18 वर्ष  या उससे अधिक उम्र के हों वे अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2021 को जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो, वह सभी भारतीय नागरिक प्रारूप 6 भरकर विधान सभा की निर्वाचक नामावली में अपना नाम अंकित  करा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार मतदाता सूची से नाम विलोपित करने हेतु फार्म 7 व नाम संशोधन हेतु फार्म 8 भरकर बीएलओ को देकर अपना अपेक्षित कार्य करा सकते हैं। इस अवसर पर विकास शुक्ला, उपजिलाधिकारी बल्दीराय राजेश कुमार सिंह व बूथ लेबल ऑफिसर आदि उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.