- Advertisement -

#सुल्तानपुर-जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया तीन सड़कों का शिलान्यास

0 415

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया तीन सड़कों का शिलान्यास

- Advertisement -

बल्दीराय,सुलतानपुर।तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत मेघमऊ गांव में जिला पंचायत के राज्य वित्त योजना से निर्मित तीन सड़को का स्थानीय लोग हुआ वरिष्ठ नागरिकों के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह के प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह ने पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर 25 लाख की लागत से तैयार सड़क का शुभारंभ किया।उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य श्याम बिहारी सिंह ने किया।समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिवकुमार सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिकों को बेहतर जीवन स्तर देना और परिवहन में सड़क की सुविधा देना ही हमारा लक्ष्य रहा। सार्वजनिक शौचालय समेत प्रधानमंत्री आवास जो वास्तविक पात्र थे, उन्हें दिलाए गया है। कहा कि जिले के हर नागरिकों की समस्याएं दूर करने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं।मेघमऊ ग्राम पंचायत को मुख्य मार्ग से जोडने के लिए 7 लाख 41 हजार की लागत से 470 मीटर सोलिग ,7 लाख 71 हजार की लागत से 260 मीटर इंटरलाकिंग सड़क व 9 लाख की लागत से सीसी रोड़ का निर्माण हुआ है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.