- Advertisement -

सुल्तानपुर-तीन साल से चल रहे शौचालय पर प्रधान जबरियन कर रहे हैं कब्जा,गाली गलौज व मारपीट कर देना चाहते हैं अन्य को,पीड़िता महिला ने पुलिस अधीक्षक के यहां लगाई गुहार।

0 558

सुल्तानपुर-

- Advertisement -

जहां एक तरफ मोदी सरकार स्वच्छता अभियान के तहत हर घर में शौचालय बनवा कर पूरे गांव को खुले में शौच से मुक्त कर रही है तो वही एक गांव में अजीब वाकया सामने आया है जहां आरोप लगा है कि प्रधान की शह पर लाभार्थी का 3 साल का बना शौचालय जबरन विपक्षी को देने पर आमादा है जबकि पीड़िता प्रधान से परेशान होकर इस जमीन व शौचालय पर दीवानी दायर कर कर दी है बताते चले कि मामला सुल्तानपुर जनपद के लम्भुआ थाना क्षेत्र के खाडूवान केशवपुर गांव की पीड़िता सुनीता प्रजापति का है जिन का आरोप है कि उसका शौचालय लगभग 3 साल से बना है उस शौचालय पर उसका नाम और उस पर शौचालय का क्रमांक उसी दौरान लिखा गया था लेकिन इस बीच प्रधान ने आकर उस पर पीड़िता का नाम मिटा दिया और इस शौचालय को हमारे विपक्षी को देना चाहते हैं जबकि जमीन पीड़िता की है इसकी शिकायत पीड़िता सुनीता प्रजापति ने थाने पर की लेकिन थाने पर कोई सुनवाई ना होता देख वह अपने पति के साथ पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी फरियाद की।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.