#सुल्तानपुर-पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।
: प्रेस नोट
सराहनीय कार्य दिनांक 17/11/2020 थाना कादीपुर सुलतानपुर
कोतवाली कादीपुर पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर निर्देशन में चलाये जा रहे आंपरेशन अंकुश अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्रधिकारी कादीपुर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कादीपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- धारा 307/323/504/452/34 भा0द0वि0 सें सम्बंधित 02 नफर वांछित अभियुक्तो 1.दयाराम पाण्डेय पुत्र राम लखन पाण्डेय 2.राम आशीष पाण्डेय पुत्र राम लखन पाण्डेय नि0गण चतुरपुर खिजराबाद थाना कादीपुर सुलतानपुर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार वांछित अभियुक्तगण –
1.दयाराम पाण्डेय पुत्र राम लखन पाण्डेय उम्र 58 वर्ष
2.राम आशीष पाण्डेय पुत्र राम लखन पाण्डेय उम्र 52 वर्ष नि0गण चतुरपुर खिजराबाद थाना कादीपुर सुलतानपुर
पुलिस टीम –
- प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा
- उ0नि0 सुरेश कुमार
- का0 दिनेश कुमार
[: प्रेस नोट
दिनांक 17.11.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य
थाना-बल्दीराय
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एव अपराधियो के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एव क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के निर्देशन मे बल्दीराय पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 211/20 धारा 147/354/323/504/506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट व मु0अ0सं0- 218/20 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित एक नफर अभियुक्त मोनू यादव पुत्र हौसिला प्रसाद निवासी भवानी शिवपुर उचवा थाना बल्दीराय जिला सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एव अपराधियो के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एव क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के निर्देशन मे बल्दीराय पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 371/2020 धारा 8/20 NDPS ACT से सम्बन्धित अभियुक्त शिवानन्द दूबे पुत्र स्व0 देशराज दूबे निवासी ग्राम भालेसुलतान मजरे बहुरावां थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर को एक किलो 150 ग्राम गांजा तथा 21,595 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया ।
थाना-को0नगर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-को0नगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-1159/2020 धारा-307/323/504/506/452/34 भा0द0वि0 से संबंधित अभियुक्त मोहम्मद गुलाम अली खान पुत्र अलीरजा नि0- बहादुरपुर, थाना- को0नगर, जनपद- सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।
कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान
जनपद सुलतानपुर में कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में 195 लोगो के विरुद्ध मास्क न लगाए जाने व थूकने के सम्बन्ध में कुल 19750 रुपये का चालान वसूला गया ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कुड़वार से 01, थाना-जयसिंहपुर से 07, थाना-को0देहात से 03, थाना-अखण्डनगर से 03,थाना-चाँदा से 02 कुल 16 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
[ मिशनशक्ति (नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन)
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं / बालिकाओं / छात्राओं को मिशन शक्ति के उद्देश्यों के बारे में किया गया जागरुक
महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा से संबंधित मिशन शक्ति योजना को प्रभावी बनाए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 17/11/2020 को सर्वोदय इंटर कॉलेज लंभुआ की गाइड द्वारा संयुक्त रूप से चौक सुल्तानपुर में मिशन शक्ति के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आधारित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं / बालिकाओं / छात्राओं / बच्चियों को मिशन शक्ति के उद्देश्यों के प्रति जागरूक किया गया तथा सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों 1090(वूमेन पावर लाइन), 181(महिला हेल्प लाइन), 108 (एम्बुलेंस सेवा), 1076 (मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन), 112(पुलिस आपातकालीन सेवा), 1098(चाइल्ड हेल्पलाइन), 102(स्वास्थ्य सेवा), आदि सेवाओं का प्रचार प्रसार किया गया। महिला सुरक्षा संबंधी बचाव हेतु टिप्स दिए गए। नारी सुरक्षा, नारी जागरूकता व नारी स्वावलंबन हेतु कार्यक्रम में उपस्थित समस्त महिलाओं व बच्चियों को आवश्यक बाते बतायी गयी । कार्यक्रम के दौरान महिला थाना प्र0नि0, जिला कार्यक्रम अधिकारी व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे ।
*सोशल मीडिया सेल*
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद सुलतानपुर