- Advertisement -
#सुल्तानपुर-पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।
प्रेस नोट
दिनांक 21.11.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य
- Advertisement -
थाना- चांदा
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के द्वारा चलाये जा रहे आंपरेशन अंकुश के तहत अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक एंव क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के कुशल पर्यवेक्षण में थाना चांदा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 459/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त सुजीत कुमार धुरिया पुत्र राममिलन निवासी पटखौली हटखौली हरेसर थाना चांदा जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध देशी तमंचा व जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया ।
थाना- अखण्डनगर
- Advertisement -
पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी के परिपेक्ष में थाना अखण्डनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 418/2020 धारा 377/302 IPC व 5/6 POCOSO Act का सफल अनावरण करते हुए अभियोग पंजीकृत होने के 24 घंटे के अन्दर नामित अभियुक्त *सुशील उर्फ टकलू पुत्र राम चन्दर, नि0- खखरा, थाना- अखण्डनगर, जनपद- सुलतानपुर को गिरफ्तार कर आला कत्ल गमछा बरामद किया गया ।
कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान
जनपद सुलतानपुर में कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में 189 लोगो के विरुद्ध मास्क न लगाए जाने व थूकने के सम्बन्ध में कुल 18900 रुपये का चालान वसूला गया ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- धम्मौर से 03, थाना कूरेभार से 03, थाना कादीपुर से 05, थाना लम्भुआ से 04, थाना कुडवार से 01 कुल 16 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।