- Advertisement -

#सुल्तानपुर-पुलिस डायरी से,जनपद में की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 192

सुल्तानपुर:- पुलिस अधीक्षक द्वारा शुक्रवार की परेड की सलामी ली गई। रिर्जव पुलिस लाइन का भ्रमण के दौरान मैस, आरक्षी बैरक, गैस कार्यालय, क्वार्टर गार्ड, आवासीय परिसर आदि का निरीक्षण किया गया। द्वारा पुलिस लाइन परिसर में निर्माणधीन ट्रांजिट हास्टल का निरीक्षण कर प्रयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता व मात्रा की जांच की गई। प्रतिसार निरीक्षण को भवन निर्माण सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश गिए गए।साथ ही साथ रूम, स्टोर व अभिलेखो का निरीक्षण कर प्रतिसार निरीक्षक परिसर को स्वच्छ रखने के सम्बन्ध मे उचित दिशा निर्देश दिये गये।

[ प्रेस नोट

- Advertisement -

दिनांक 27.11.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य

थाना-कादीपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कादीपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-520/20 धारा- 366भा0द0वि0 से सम्बन्धित अपहृता को सकुशल बरामद किया गया।

- Advertisement -

कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान

जनपद सुलतानपुर में कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में 154 लोगो के विरुद्ध मास्क न लगाए जाने व थूकने के सम्बन्ध में कुल 15,400 रुपये का चालान वसूला गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कुड़वार से 02,थाना-अखण्डनगर से 03,थाना-कोतवाली नगर से 04 कुल 09 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
[ थाना-कादीपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कादीपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त श्यामू शर्मा पुत्र रामशिरोमणि शर्मा निवासी-रामगंज कोट,थाना-आसपुर देवसरा,जनपद-प्रतापगढ़ को मय एक अदद तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0527/20 धारा-3/25 A.ACT पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया।

मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.