- Advertisement -

#सुल्तानपुर-भाषण प्रतियोगिता के साथ संपन्न हुआ सड़क सुरक्षा सप्ताह

0 285

भाषण प्रतियोगिता के साथ संपन्न हुआ सड़क सुरक्षा सप्ताह

- Advertisement -

पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में कार्यक्रम कर बांटे पुरस्कार

- Advertisement -

सुल्तानपुर – मंगलवार को शहर के रामनरेश त्रिपाठी सभागार में जिले के अफसरों की मौजूदगी में सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन हुआ।इस अवसर पर छात्र छात्राओं के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिनमें विजई प्रतिभागियों को अफसरों द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमाकांत त्रिपाठी , परिवहन अधिकारी माला बाजपेई ,अखिलेश द्विवेदी , सीओ सिटी सतीश चन्द्र शुक्ला ने सड़क सुरक्षा के बारे में सभागार में मौजूद सैकड़ों छात्र छात्राओं को महत्वपूर्ण बातें बतायी।यहां भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की ओर से मनुष्य के जीवन में यातायात , बढ़ते सड़क हादसों व सड़क पर चलने के लिए बनाए गए नियम कानून के विषय को ध्यान में रखते हुए अपने विचारों से प्रतियोगिता को शानदार बनाया गया । यहां दर्जनों छात्र छात्राओं ने अपने भाषण से उपस्थित जनसमूह को सोचने पर मजबूर कर दिया । कार्यक्रम में कई विद्यालयों के बच्चो ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया । केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्र प्रज्ञा त्रिपाठी व जी आई सी सुल्तानपुर के छात्र हर्ष श्रीवास्तव रहे संयुक्त विजेता । कार्यक्रम में एआरटीओ प्रवर्तन अखिलेश द्विवेदी,एआरटीओ प्रशासन माला बाजपेई यात्री कर अधिकारी अश्विनी उपाध्याय,टी एस आई प्रवीण कुमार सिंह की मौजूदगी में विजेताओं को एडीएम वित्त एवं राजस्व उमाकांत त्रिपाठी द्वारा प्रमाणपत्र व शील्ड प्रदान की गयी । यहाँ ढाबा संचालकों,टोल कर्मियों को फर्स्ट रिस्पोंडर की ट्रेनिंग भी दी गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.