#सुल्तानपुर- मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय दूबेपुर का डीएम द्वारा किया गया निरीक्षण।
जिलाधिकारी द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय दूबेपुर का किया गया निरीक्षण।
सुलतानपुर 22 नवम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 188 सुलतानपुर के मतदेय स्थल संख्या 321, 322 प्राथमिक विद्यालय दूबेपुर का निरीक्षण किया। मतदेय स्थल पर नियुक्ति बीएलओ तथा सुपरवाइजर उपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत बीएलओ को निर्देशित किया कि बूथ पर बैठकर 18 वर्ष या उससे ऊपर के छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाय एवं मृतक अथवा सिफ्टेड मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से अपमार्जित कर दिया जाय। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाता पुनरीक्षण विशेष अभियान दिवस पर सभी बूथ खुले रहने चाहिये और मतदाता पुनरीक्षण कार्य को निष्पक्ष एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराया जाय, जिससे 18 वर्ष या उससे ऊपर के कोई भी मतदाताओं का नाम सूची में छूटने ना पाये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, तहसीलदार सदर जितेन्द्र गौतम, बीएलओ महेश कुमार यादव व अजय कुमार वर्मा, सुपरवाइजर इन्द्रजीत यादव आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।