- Advertisement -
#सुल्तानपुर-मित्र पुलिस के प्रयास से किसान को मिला गायब 1 लाख 20 हज़ार रुपये।
सुल्तानपुर : मित्र पुलिस के प्रयास से किसान को मिला गायब 1 लाख 20 हज़ार। धान की तौल के समय किसान का गायब हुआ था पैसा। जयसिंहपुर थाने के सेमरी बाजार चौकी अंतर्गत सुमेरपुर गांव से जुड़ा मामला। चौकी प्रभारी उमाकांत शुक्ला के मुताबिक दोबारा धान की रीपैकिंग के दौरान मिला पैसा। खिला किसान का चेहरा।