- Advertisement -

#सुल्तानपुर-मिशन शक्ति अभियान के तहत परामर्शदाता विशेषज्ञों द्वारा आंगनबाड़ी/सुपरवाइजर को मिशन शक्ति योद्धा का दिया गया प्रशिक्षण।

0 253

प्रेस विज्ञप्ति

- Advertisement -

सुलतानपुर 11 नवम्बर/मिशन शक्ति अभियान 2020 के द्वितीय चरण में शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में आज बुधवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन के पंचायती राज विभाग(ओ0डी0एफ0) में परामर्शदाता विशेषज्ञों द्वारा आंगनबाड़ी/सुपरवाइजर को मिशन शक्ति योद्धा का प्रशिक्षण दिया गया।
         जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत शक्ति योद्धाओं को मानसिक स्वास्थ्य मनोसामाजिक सहयोग से जुड़े प्रकारों तथा व्यक्तियों की पहचान सन्दर्भन के विषय में जागरूक किया गया। समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने के लिये आधी आबादी को मुख्य धारा में लाने के लिये पढ़ी लिखी योग्य महिलाओं का तथा समाज में जागरूक नागरिकों का कर्तव्य है कि वो आगे आयें, आज लड़कियाँ हर क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ा रही हैं।
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्ना लाल द्वारा विभाग में संचालित हेल्प लाइन नम्बरों के बारे में शक्ति योद्धाओं को विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया। 
    मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम में विशेषज्ञ परामर्शदाता सुमन खरे, अंजू सिंह, डॉ0 संजय, ज्योति सिंह द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के सम्बन्ध में बताते हुए ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु प्रशिक्षित किया गया। इस संकल्प के साथ बैठक में सभी को बताया कि हम लोग मिलककर अपने जनपद में महिलाओं व बच्चों के प्रति हो रही दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही को रोकने आदि की जानकारी दें और उनको अपने अधिकार के प्रति जागरूक करें। यही हम सब का संकल्प है। अन्त में महिला कल्याण अधिकारी, रेखा गुप्ता द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर महिला शक्ति केन्द्र, वन स्टाफ सेन्टर, सी0पी0एस0 के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.