#सुल्तानपुर-मुख्य विकास अधिकारी द्वारा C.H.C. जयसिंहपुर का किया गया निरीक्षण औचक,फार्मासिस्ट के विरुद्ध कार्रवाई हेतु किया गया निर्देशित।
बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा C.H.C. जयसिंहपुर का औचक निरीक्षण किया गया। डॉक्टर पटेल अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे परिसर का आम रखरखाव तथा साफ-सफाई दुरुस्त थी परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य किया जा रहा था
- उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया, जिसे अद्यतन नही किया गया था। आकस्मिक अवकाश पंजिका यादृच्छिक तौर पर बनाई गई थी जिस पर असंतोष व्यक्त किया गया निर्देशित किया गया कि इसका नियमित परीक्षण अधीक्षक द्वारा किया जाए तथा संबंधित पटल सहायक के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया।
- परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था उचित थी। बायो मेडिकल वेस्ट को सही तरीके से डिस्पोज नहीं किया गया था ड्रेसिंग रूम का अवलोकन करने पर वहाँ ड्रिप खुले में पड़ी हुई दिखाई दी जिस पर नाराजगी व्यक्त की गई। निर्देशित किया गया कि नीडल कटर का इस्तेमाल कर डिस्पोज किया जाए ।
- आईपीडी में एक भी मरीज भर्ती नहीं था वार्ड का निरीक्षण किया गया साफ सफाई की व्यवस्था उचित थी
- फार्मासिस्ट द्वारा स्टॉक पंजिका का रखरखाव सही तरीके से नहीं किया जा रहा था दवाई का मिलान करने पर मिलान ठीक नहीं पाया क्या तथा फार्मासिस्ट के स्टोर रूम में प्रकाश की व्यवस्था नहीं थी एवं इनवर्टर स्थापित होने के बावजूद रेफ्रिजरेटर बंद पड़ा था घोर लापरवाही के फार्मासिस्ट के विरुद्ध कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया
- इसके उपरांत ओपीडी रजिस्टर का अवलोकन किया गया निरीक्षण के समय तक 63 मरीजों को देखा जा चुका था
- लैब का निरीक्षण करने पर पाया गया कि लैब की साफ-सफाई उचित नहीं थी। CBC करने हेतु अत्याधुनिक मशीन मौजूद थी परंतु पिछले 2 महीने से खराब पड़ी थी इसे ठीक कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा ऐसी गर्भवती महिलाएं जो अनेमिक प्रतीत होती हो तथा जिनके हीमोग्लोबिन की सटीक जांच आवश्यक हो, उनकी जांच इससे की जाए।
- इसके उपरांत लेबर रूम का निरीक्षण किया गया जहां उपस्थित डॉक्टर तथा स्टाफ नर्स द्वारा सभी प्रश्नों के समुचित उत्तर दिए गए विषय पर लक्षित होता है कि इनके द्वारा अच्छा कार्य किया जाता है लेबर रूम रेसर चेक करने पर सभी प्रविष्टियां साफ-सुथरी एवं अद्यतन पाई गई डॉक्टर के कक्ष तथा मरीज के इंतजार कर के साथ जुड़े हुए शौचालय की हालत बेहद खराब थी जिसे रोगी कल्याण समिति के बजट में सम्मिलित करते हुए तत्काल ठीक करने हेतु निर्देशित किया गया। दोनों स्टाफ नर्स एवं वहां उपस्थित दाई द्वारा लेबर रूम का रखरखाव तथा साफ-सफाई का समुचित ध्यान रखा गया है हवा उपस्थित उपकरणों के बारे मैं भी उनके द्वारा अवगत कराया गया जो सभी चालू अवस्था में पाए गए लेबर रूम में रखे गए सभी इंस्ट्रूमेंट एकदम साफ एवं स्टेरलाइजर थे ऑटोक्लेव का इस्तेमाल के बारे में भी उन्हें जानकारी थी
अन्य कमियों को सुधारने हेतु निर्देश दिए गए।