- Advertisement -

#सुल्तानपुर-यातायात जागरूकता रैली से जन-जन को यातायात नियमों के पालन का दिया गया संदेश।

0 214

अपर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर व गोपाल पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में आयोजित यातायात जागरूकता रैली से जन-जन को यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया गया। रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने फैशन को छोड़ें,सुरक्षा से हाथ मिलाएं, हेलमेट पहनकर चलें,दुपहिया वाहन पर सुरक्षा का एक ही सहारा,सिर पर हेलमेट हमारा, वाहन चलाने से पहले,ले सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी आदि स्लोगनों से मार्ग में लोगों को जागरूक कर रहे थे।

- Advertisement -

गुरुवार को पंत स्टेडियम स्पोर्ट्स स्थित से यातायात जागरूकता रैली को अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जरा सी असावधानी के कारण जिले में प्रतिवर्ष अनेक लोग सड़क हादसे का शिकार होकर अपनी जान गंवा देते है। ऐसे लोगों के परिवारों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है। दुर्घटना में मरने वालों का पूरा परिवार संकट में आ जाता है।इसलिए हम सभी को सुरक्षित यातायात के लिए जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा यातायात माह नवंबर 2020 में मनाया जा रहा है। इसी द्वारा परिवहन विभाग द्वारा भी यातायात माह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में गोपाल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने स्वयं आगे आकर पूरे शहर में भ्रमण कर सभी लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया गया है। इसी क्रम में और सभी बच्चे और उनके अभिभावक और परिवहन विभाग के अधिकारी एकत्रित है। जो सभी को जागरूक करने का कार्यक्रम कर रहे है। रैली क्षेत्र के मुख्य मार्गों से होती हुई वापिस स्टेडियम पर पहुंचकर संपन्न हुई। इस अवसर सीओ सिटी सतीश चंद्र मिश्रा,एआरटीओ प्रवर्तन अखिलेश द्विवेदी समेत विद्यालय के प्रबंधक व बच्चें रहे मौजूद।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.