#सुल्तानपुर-विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन की तैयारियों के सम्बन्ध में डीएम ने की बैठक।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित।
सुलतानपुर 11 नवम्बर/ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 की तैयारियों के सम्बन्ध में समस्त नोडल/प्रभारी अधिकारी, समस्त सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक हुई आयोजित। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक विधान परिषद निर्वाचन के लिये जिले में 20 नोडल/प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की है, इनके सहयोग के लिये 55 सहायक प्रभारी अधिकारी भी नामित किये गये हैं।
बैठक में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड विधान परिषद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 का चुनाव 01 दिसम्बर को होगा। निर्वाचन की अधिसूचना का दिनांक 05 नवम्बर, 12 नवम्बर को परचा दाखिला की अन्तिम तारीख है, 13 नवम्बर को नाम निर्देशनों की जॉच, 17 नवम्बर को नाम वापसी, मतदान 01 दिसम्बर को, मतगणना का 03 दिसम्बर, 2020 को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस बाबत् समस्त नोडल/प्रभारी अधिकारी/समस्त सहायक प्रभारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आवंटित कार्य के मुताबिक दिये गये दायित्वों का अनुपालन सभी अधिकारी सुनिश्चित करेंगे और समय-समय पर प्रगति रिपोर्ट की जानकारी देते रहेंगे।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्ति किया गया है कि गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड विधान परिषद शिक्षक निर्वाचन-2020 में विभिन्न गतिविधियों हेतु नोडल अधिकारी/प्रभारी अधिकारियों एवं सहायक प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति निम्नवत की जाती है। मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स को मतदान कार्मिक, जोनल व स्टैटिक मजिस्ट्रेट/माइक्रो आब्जर्वर नियुक्ति एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था का नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया है। अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी को आदर्श आचार संहिता व प्रेक्षक व्यवस्था का नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया है। मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन को निर्वाचन शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी अधिकारी नियुक्ति किया गया है। बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी को मत पत्र व्यवस्था का दायित्व मिला है। अपर उपजिलाधिकारी सदर को निर्वाचन कन्ट्रोल रूम हेल्प लाइन व परिवहन व्यवस्था देखेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सा से सम्बन्धित व्यवस्था व कोविड-19 का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को मतदान आदि से सम्बन्धित समस्त सांख्यिकी प्रेषण की व्यवस्था व मतदान कार्मिक/जोनल मजिस्ट्रेट/ स्टेटिक माइक्रो आब्जर्वर पहचान पत्र व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है।
मुख्य कोषाधिकारी को प्रभारी अधिकारी यात्रा भत्ता बनाया गया है। जिला सूचना अधिकारी को प्रेस मीडिया का प्रभारी बनाया गया है। सहायक आयुक्त राज्य कर को वीडियोग्राफी/सीसीटीवी आदि व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है। उप कृषि निदेशक को प्रपत्र एवं लेखन सामग्री/किट/वैलेट बाक्स का प्रभारी बनाया गया। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को तकनीकी सूचनाओं का प्रेषण का प्रभारी बनाया गया है। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सुलतानपुर को सफाई/पेयजल व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा मतदाता सूची मुद्रण/कार्य प्रतियाँ/वितरण आदि की व्यवस्था उपजिलाधिकारी सदर, बल्दीराय, जयसिंहपुर, लम्भुआ, कादीपुर को दी गयी है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त नोडल/प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि अपने आवंटित कार्यों/निर्वाचन दायित्व का भलिभॉति अनुपालन सुनिश्चित करेंगे एवं समय-समय पर आवंटित कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में अवगत करायेंगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्ना लाल, समस्त उपजिलाधिकारी सहित समस्त नोडल/प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।