- Advertisement -
#सुल्तानपुर- सभागार में अनुपूरक पोषाहार की नवीन ड्राई राशन वितरण के संबंध प्रशिक्षण का हुआ आयोजन।
राम नरेश त्रिपाठी सभागार में अनुपूरक पोषाहार की नवीन विकेन्द्रीकृत व्यवस्था(ड्राई राशन वितरण) के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों के साथ एक दिवसीय जनपद स्तरीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अनुपूरक पोषाहार योजना के नवीन विकेन्द्रीकृत व्यवस्था (ड्राई राशन वितरण) के सम्बन्ध में एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन।
- Advertisement -
- Advertisement -
सुलतानपुर 25 नवम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आज पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में अनुपूरक पोषाहार की नवीन विकेन्द्रीकृत व्यवस्था(ड्राई राशन वितरण) के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों के साथ एक दिवसीय जनपद स्तरीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ड्राई राशन वितरण की नवीन व्यवस्था पर चर्चा करते हुए प्रशिक्षित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण में अपना मार्गदर्शन देते हुए निर्देशित किया गया कि योजना के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बरती जाय एवं यह सुनिश्चित किया जाय कि राशन प्राप्ति एवं लाभार्थियों को वितरित किये जाने का रिकार्ड (लेखा-जोखा) केन्द्र पर अनिवार्य रूप से संरक्षित किया जाय एवं वितरण से सम्बन्धित फोटाग्राफ भी संरक्षित किया जाय। जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपजिलाधिकारियों को पूरी व्यवस्था के निगरानी एवं प्रभावी अनुश्रवण हेतु निर्देशित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ड्राई राशन वितरण की नवीन व्यवस्था पर चर्चा करते हुए प्रशिक्षित किया गया एवं इस तत्व पर जोर दिया गया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने बाद सभी सम्बन्धित 26 से 28 नवम्बर, 2020 तक ब्लाकों में होने वाले ड्राई राशन प्रशिक्षण में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए प्रशिक्षण पूरा करायें एवं वितरण को प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन कराना सभी सम्बन्धित विभागों की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा राशन की दुकानों से स्वयं सहायता समूहों के द्वारा राशन के उठान करने एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वितरण हेतु उपलब्ध कराने की पूरी प्रक्रिया को स्पष्ट करते हुए प्रत्येक कोटेदार एवं स्वयं सहायता समूहों को सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा नामित कर उठान कराने से व्यवस्था में पारदर्शिता एवं वितरण में शीघ्रता लाया जा सकता है आदि विषयों पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षण दिया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन एवं नगरीय क्षेत्रों में राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से योजनान्तर्गत ड्राई राशन वितरण आंगनबाड़ी केन्द्रों के लाभार्थियों गर्भवती/धात्री महिलाएं, किशोरी बालिकाओं, 6 माह से 3 वर्ष व 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों व अतिकुपोषित बच्चों को दिये जाने की नवीन व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रशिक्षण में प्रकाश डाला गया और योजना के स्वरूप, क्रियान्वयन एवं निगरानी आदि के सम्पूर्ण व्यवस्था पर भी प्रशिक्षण में प्रकाश डाला गया।
जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा राशन की दुकानों से स्वयं सहायता समूहों के द्वारा राशन के उठान करने एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वितरण हेतु उपलब्ध कराने की पूरी प्रक्रिया को स्पष्ट करते हुए प्रत्येक कोटेदार एवं स्वयं सहायता समूहों को सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा नामित कर उठान कराने से व्यवस्था में पारदर्शिता एवं वितरण में शीघ्रता लाया जा सकता है आदि विषयों पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षण दिया गया। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित विषयों पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षण दिया गया। खण्ड विकास अधिकारी बल्दीराय द्वारा वितरण में अपने योगदान एवं अनुभव को सभी प्रतिभागियों के बीच साझा किया गया।