- Advertisement -
#सुल्तानपुर-सांसद मेनका संजय गांधी तीन दिवसीय दौरे पर, 1 दिसम्बर को जिले में रही हैं पहुँचेगी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी तीन दिवसीय दौरे पर 1 दिसम्बर को जिले में पहुँचेगी ,शादी समारोह में शामिल होने के साथ 7 स्थानों पर आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रमों में होगी शामिल
सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी मंगलवार दिनांक 1दिसम्बर 2020 बुद्धवार को तीन दिवसीय दौरे पर जिले में पहुँच रही है।श्रीमती गांधी मंगलवार को प्रातः दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा निजी वाहन से आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुए लखनऊ तथा वहां से हैदरगढ़ पहुंचेगी।श्रीमती गांधी हैदरगढ़ स्थित लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में विश्राम करेगी। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि श्रीमती गांधी हैदरगढ़ से ग्राम पूरेकाशीराम, थाना मोहनगंज, अमेठी प्रस्थान कर 6:30 बजे पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रामचन्द्र मिश्रा के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल होगी।
- Advertisement -
- Advertisement -
सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि श्रीमती गांधी 8:00 बजे गिरीश नारायण सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष,डायरेक्टर भूमि विकास बैंक के यहाँ शिवशक्ति मैरिज लान, महुअरिया, सुलतानपुर में शादी समारोह में ,8:45 बजे दूधनाथ तिवारी ग्राम गौरा मोतिगरपुर में लड़की की शादी समारोह में शामिल होगी। तत्पश्चात शहर के शास्त्रीनगर स्थित भाजपा नेता संदीप सिंह के आवास पर पहुँचेगी और रात्रि विश्राम करेगी।
सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी 2 दिसम्बर बुद्धवार को प्रातः 8:00 बजे शास्त्रीनगर आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल होगी।श्रीमती गांधी पूर्वाह्न 10:3 0 बजे शुक्ला मैरिज लान, ब्लाक चौराहा दोस्तपुर में जनता दरबार, 12:00 बजे दोपहर श्रीकांत वर्मा, ग्राम रोहिणी खोजगीपुर एवं 12:15 बजे चनद्रमणि पांडे, प्रधानसंघ अध्यक्ष, ग्राम पठखौली के आवास पर जाकर शोक- संवेदना प्रकट करेगी। श्रीमती गांधी 12:30 बजे मोतिगरपुर विकास खण्ड की समस्याओं के निदान के लिए किसान इण्टर कालेज, परिसर ,दियरा चौराहा , 2:00 बजे जयसिंहपुर विकास खण्ड की उर्मिला फ्लोर मिल, बरौसा में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल होगी।
सांसद श्रीमती गांधी 1 दिसम्बर को 3:30 बजे रामतीरथ वर्मा ग्राम कुर्मी विजौली के घर पर शोक संवेदना प्रकट करने एवं 4:00 बजे गया प्रसाद ओझा के घर पदारथपुर जायेगी। सांसद मेनका संजय गांधी 3 दिसम्बर 2020 गुरूवार को 10:30 बजे प्रातः दूबेपुर ब्लाक की क्षेत्रीय समस्याओं को आरके. मार्केट, उघड़पुर, धम्मौर, 11:30 बजे धरमैतेपुर, धम्मौर ,12:15 बजे लौहर पश्चिम में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम तथा 1:15 बजे पयागीपुर स्थित बीजेपी कार्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समन्वय समिति की बैठक में शामिल होगी। 3:00 बजे सड़क मार्ग से मुसाफिरखाना, जगदीशपुर, लखनऊ, आगरा एक्सप्रेसवे होते हुए 14 ,अशोका रोड नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी।