- Advertisement -

कूरेभार सुल्तानपुर- खेत की रखवाली कर रहे बुजुर्ग की हत्या

0 388

खेत की रखवाली कर रहे किसान पांचू की हत्या।इलाके में सनसनी। बसंत चन्दौर निवासी मृतक छप्पर रखकर कर रहा था खेत की रखवाली। पुलिस ने बताया कि थाना कूरेभार के गांव पूरे वसंत चंदौर में पांचू हरिजन पुत्र गोलाई उम्र 60 साल को किसी ने एक ईट का टुकड़ा मार दिया है क्योंकि यह बहुत कमजोर थे अतः उनकी मृत्यु हो गई है ।जैसा गांव वाले बता रहे हैं कि इनकी शादी नहीं हुई थी इन्होंने अपनी संपत्ति अपने एक भाई के बेटे के नाम कर दी थी और अब उसके द्वारा सेवा नहीं करने के कारण दूसरे भाई की बेटी के नाम करना चाह रहे थे। प्रथम दृष्टा संपत्ति का विवाद सामने आ रहा है । शेष विधिक प्रक्रिया संपन्न करवाई गई। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य। फॉरेंसिक टीम ,डॉग स्क्वायड में मौके पर मौजूद।

Leave A Reply

Your email address will not be published.