- Advertisement -
07 जुआरी गिरफ्तार, ताश के 52 पत्ते, 25214/- रुपये नगद, 07 अदद मोबाइल फोन व 01 अदद मोटर साइकिल बरामद
- Advertisement -
रिपोर्ट अद्वैत दशरथ तिवारी
- Advertisement -
प्रतापगढ़ ।क्षेत्राधिकारी नगर अभय कुमार पाण्डेय के निकट पर्वेक्षण में स्वाट टीम प्रतापगढ़ व थाना कोतवाली नगर से उ0नि0 शनि कुमार मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के महुली में पुराने आर0टी0ओ0 आफिस के सामने कृष्ण कुमार वैश्य के मकान के पीछे खुले में 07 अभियुक्तों को ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से ताश के 52 पत्ते, 25214/- रुपये नगद, 07 अदद मोबाइल फोन व 02 अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 1048/20 घारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01. रवि कुमार पुत्र रामचन्द्र नि0 महुली थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।02. पिन्टू उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र शोभनाथ यादव नि0 महुली थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।03. शिवम उर्फ विकास पुत्र गोपाल दास नि0 महुली थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।04. जुबेर अख्तर पुत्र मकबूल हुसैन नि0 महुली थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।05. विवेक पुत्र गोपाल दास नि0 महुली थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।06. दशरथ लाल जयसवाल पुत्र सुन्दर लाल नि0 महुली थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।07. दलजीत सिंह पुत्र धरम सिंह नि0 726 रघुवीर नगर, नई दिल्ली। बरामदगीः- 1. ताश के 52 पत्ते।2. 25214/- रुपये।3. 07 अदद मोबाईल फोन।4. 02 अदद मोटर साइकिल। पुलिस टीम- उ0नि0 शनि कुमार मय हमराह थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़। स्वाट टीम जनपद प्रतापगढ़। 600 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-**जनपद के थाना फतनपुर से उ0नि0 श्याम सुन्दर गिरी मय हमराह* द्वारा थानाक्षेत्र फतनपुर के नौडेरा से 01 अभियुक्त सिराज अहमद उर्फ अहसान पुत्र कादिर नि0 रामापुर थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ को 600 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 267/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।*01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार -* *जनपद के थाना नवाबगंज से प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह* मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0- 172/20 धारा 376, 506 भादवि में वांछित अभियुक्त प्रकाश सिंह उर्फ हिमांशु उर्फ गोलू पुत्र सुरेश कुमार पटेल नि0 पश्चिम का पुरवा, डंडौली थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ को चौरही तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है।