प्रतापगढ़ – कोषागार में जीवित प्रमाण पत्र भेजने हेतु डाकघरों के माध्यम से ई-जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा विकसित की गयी
कोषागार में जीवित प्रमाण पत्र भेजने हेतु डाकघरों के माध्यम से ई-जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा विकसित की गयी
रिपोर्ट अद्वैत दशरथ तिवारी
प्रतापगढ़ । वरिष्ठ कोषाधिकारी दीपक बाबू ने कोषागार प्रतापगढ़ से पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशनरों को सूचित किया है कि कोरोना बीमारी के संक्रमण की आशंका को देखते हुये भारत सरकार द्वारा डाकघरों के माध्यम से ई-जीवन प्रमाण पत्र (ई-डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट) की सुविधा विकसित की गयी है। डाक विभाग द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद प्रतापगढ़ के समस्त डाकघरों में यह सुविधा संचालित की जा रही है। पोस्टमैन द्वारा आपके घर पर जाकर इस सुविधा का लाभ आपको प्रधान किया जायेगा। ऐसे पेंशनर जिन्हें कोषागार में जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तत करना है वे अपने नजदीकी डाकघर में जाकर अथवा पोस्टमैन से सम्पर्क स्थापित कर ई-जीवन प्रमाण पत्र के माध्यम से जीवित प्रमाण पत्र कोषागार को आनलाईन प्रेषित कर सकते है। इस प्रक्रिया में पेंशनर्स को कोषागार में नही आना पड़ेगा और पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर लम्बी/कष्टप्रद/असुरक्षित यात्रा कर कोषागार में आये बिना सुविधापूर्वक पेंशन प्राप्त करते रहेगें तथा कोषागार में लगने वाली भारी भीड़ से स्वयं को दूर रखते हुये अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा कर सकेगें। अधिकारी जानकारी के लिये डाक विभाग के मोबाईल नम्बर 9956624228 पर सम्पर्क किया जा सकता है।