- Advertisement -

प्रतापगढ़ – शिक्षक को दबंग ने लाठी डंडे से मारपीट कर किया घायल शिक्षक ने आरोपी को नामजद करते हुए दी तहरीर

0 424

शिक्षक को दबंग ने लाठी डंडे से मारपीट कर किया घायल शिक्षक ने आरोपी को नामजद करते हुए दी तहरीर

- Advertisement -

रिपोर्ट अद्वैत दशरथ तिवारी

- Advertisement -

प्रतापगढ़ । स्कूल में बैठकर काम निपटा रहे शिक्षक को विद्यालय के बगल के दबंग बाउंड्रीवाल कूदकर विद्यालय परिसर में आ गया ।नगर कोतवाली क्षेत्र के महुली गांव निवासी रामेंद्र कुमार श्रीवास्तव कंधई थाना क्षेत्र के जाफर पुर प्राथमिक विद्यालय में अपने शिक्षक साथी रत्नेश प्रताप सिंह ,इंद्रजीत मौर्य ,सरिता शुक्ला के साथ सरकारी कामकाज निपटा रहे थे। शनिवार की दोपहर जाफर पुर थाना कधंई का निवासी अरफाज पुत्र सोहराब लाठी डंडा लेकर विद्यालय परिसर में खड़ी शिक्षकों की मोटरसाइकिल तोड़ने लगा ।मना करने पर आरोपी युवक शिक्षकों के ऊपर हमलावर हो गया। देखते ही देखते युवक ने लाठी-डंडे से शिक्षकों पर हमला कर दिया ।हमले में रामेंद्र श्रीवास्तव के सिर में गंभीर चोट आई ।शिक्षक साथियों के बीच बचाव के बाद रामेंद्र की जान बची। घायल शिक्षक रामेंद्र श्रीवास्तव को इलाज के लिए लेकर गए घटना की जानकारी कंधई पुलिस को दी। शिक्षक साथी पर हुए हमले को लेकर अन्य शिक्षक प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रमा शंकर शुक्ला सहित दर्जनों शिक्षक थाने पहुंचकर आरोपी युवक अरफाज के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आरोपी युवक का अचानक इस तरह शिक्षकों पर हमला करने को लेकर लोगों में कानाफूसी होती रही । आरोपी युवक और शिक्षकों के बीच किसी बात को लेकर कभी विवाद नहीं हुआ तो अचानक इस तरह की घटना कैसे घट गई। इस संबंध में थाना प्रभारी कधंई तुषार त्यागी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिक्षक रामेंद्र श्रीवास्तव द्वारा तहरीर प्राप्त हुई है आरोपी युवक की तलाश में पुलिस जाफर पुर गांव दबिश देने गई है। शिक्षक की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.