स्वच्छता अपनाने से सुधरेगा पर्यावरण- अजय क्रांतिकारी
ग्रामीण महिलाओं को पौधरोपण एवं पेड़ों की सुरक्षा हेतु किया गया जागरुक
मानधाता।आज ब्लॉक के बोझी गांव में पर्यावरण सेना द्वारा स्वच्छता एवं पर्यावरण विषय पर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में उपस्थित लोगों को पर्यावरण एवं आसपास की स्वच्छता अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।सभी ने बोझी गांव को स्वच्छ एवं हरित गांव बनाने हेतु संकल्प लिया।गोष्ठी को संबोधित करते हुए पर्यावरण सेना प्रमुख ग्रीनमैन अजय क्रांतिकारी ने कहा कि स्वच्छता अपनाने से ही पर्यावरण में सुधार होगा।हमें सजग नागरिक बनकर स्वयं के साथ ही पूरे देश और समाज को स्वच्छ बनाना होगा, जिससे हमारा पर्यावरण बेहतर हो सके।स्वच्छता अपनाने के लिए हमें खुले में शौच के साथ ही पॉलीथीन का त्याग करना होगा।इस मौके पर पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी के अहृवाहन पर बोझी गांव को स्वच्छ एवं हरित बनाने का संकल्प लिया।इस मौके पर संगीता गुप्ता, मनीषा यादव, विनय प्रजापति,शिव कुमार श्रीवास्तव,सियाराम पटेल सहित कई लोग मौजूद रहे।