- Advertisement -

#सुलतानपुर-अपना दल एस ने मनाया वीरांगना उदा देवी का शहीद दिवस

0 244

अपना दल एस ने मनाया वीरांगना उदा देवी का शहीद दिवस

- Advertisement -

सुल्तानपुर- आज अपना दल एस के जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव व जिला उपाध्यक्ष राहुल सोनकर ने दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अमर शाहिद उदा देवी के फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी अपना दल एस के जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल ने शहीद उदा देवी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रसिद्ध विचारक कार्ल मार्क्स ने 15 जुलाई 1857 को ‘न्यूयार्क डेली ट्रिब्यून में लिखा था कि यह पहली बार हुआ है कि भारत की देशी फौजों ने अपने यूरोपीय अफसरों को मार डाला। इस महाविद्रोह की पहली और सबसे बड़ी विशेषता यह थी कि उत्तर भारत की दलित दमित जनता ने अंग्रेजों से आमने-सामने लोहा लिया था। 16 नवंबर 1857 को लखनऊ के सिकंदर बाग में वीरांगना ऊदा देवी ने अकेले अपने दम पर अंग्रेज सैनिकों व अफसरों को मार गिराया था शहीद वीरांगना ऊदा देवी अवध के छठे बादशाह नवाब वाजिद अली शाह के महिला दस्ते की सदस्य थी। जब अवध के सेनापति एवं अतरौलिया रियासत के राजा महान स्वतंत्रता सेनानी राजा जयलाल सिंह के नेतृत्व में अवध की सेना ने अंग्रेजी सैनिकों के दांत खट्टे कर दिए थे।तो लखनऊ की अंग्रेजी फौज को सहयोग के लिए कानपुर से कर्नल कॉल्विन कैम्पवेल के नेतृत्व में अंग्रेजों का एक सैन्य दस्ता लखनऊ भेजा गया। जैसे ही दस्ता लखनऊ के पास सिकंदर बाग की तरफ बढ़ा। थकी-हारी अंग्रेजी सेना का यह दस्ता सिकंदर बाग पहुंच कर एक पीपल के पेड़ के नीचे आराम करने लगा। इसी दौरान उस पीपल के पेड़ से अंग्रेज सैनिकों पर गोलियां चलने लगी और देखते ही देखते 36 अंग्रेज सैनिक और अफसर मौत के घाट उतार दिए गए। इसी दौरान कर्नल कैम्पवेल ने निशाना साध कर पीपल के पेड़ पर गोली चलायी और एक महिला घायल होकर नीचे गिर पड़ी और वीर गति को प्राप्त हुई वह महान महिला कोई और नहीं बल्कि महान वीरांगना ऊदा देवी पासी थीं पेड़ से नीचे गिरने पर अंग्रेज कर्नल कैम्पवेल उन्हें देखकर आश्चर्यचकित हो गया। उसने देखा कि काली वर्दी पहने जिस भारतीय सैनिक ने यह कार्य कर दिखाया वह पुरुष नहीं, बल्कि एक महिला है। कर्नल कैम्पवेल इतना अभिभूत हुआ कि उसने अपना हैट उतार कर वीरांगना ऊदा देवी को सैल्यूट मार कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
वीरांगना ऊदा देवी पासी की साहसिक कहानी लंदन के प्रमुख अखबार लंदन टाइम्स में भी प्रमुखता से छापी गयी वीरांगना ऊदा देवी के शौर्य और पराक्रम से पूरे स्वतंत्रता आंदोलन को एक नई गरिमा मिली वीरांगना ऊदा देवी की याद में लिखी गई ये पंक्तियां हमें जरूर याद रखनी चाहिए गर्व हमें है ऊदा देवी पर, जिसने नया इतिहास रचाया भारत स्वतंत्र आंदोलन में अंग्रेजों का सफाया किया ।दलित वर्ग में पैदा होकर,शौर्य पराक्रम का कार्य किया।
सदियों से जो मुक्त नहीं थे, सर झुका नहीं, पर कटा दिया।16 नवंबर 1957 को उदा देवी वीरगति को प्राप्त हुई थी।आज के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिला महासचिव इरशाद अहमद सिद्दीकी, जिला मीडिया सचिव राज कुमार शर्मा,पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओ में अजय श्रीवास्तव, लाल जी कुमार,अंशु श्रीवास्तव, दीपक सिंह,सुधीर यादव,रविन्द्र वर्मा,राम सिंघासन,उमा शंकर कोरी,मनदीप आदि दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.