- Advertisement -
#सुलतानपुर- जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से किया गया जागरूक, कुछ बन्दी हुए रिहा।
आज दिनांक 25 नवंबर 2020 को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश श्सन्तोष राय की संरक्षता मे शशि कुमार अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुल्तानपुर द्वारा सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर की उपस्थिति में जिला कारागार सुल्तानपुर में लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें तीन अभियुक्तों को उनके द्वारा जिला कारागार सुल्तानपुर में विदाई गई अवधि को सजा मानकर रिहा किया गया इसके उपरांत शशि कुमार अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर के द्वारा जिला कारागार सुल्तानपुर के चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया तदुपरांत जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से कोविड-19 के वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए उपस्थित बंदियों को जानकारी प्रदान की गई तथा उन्हें विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया इस अवसर पर अमिता दुबे जिला कारागार अधीक्षक जिला कारापाल व उप कारापाल तथा जिला कारागार से संबंधित कर्मचारी गण उपस्थित रहे