- Advertisement -

#सुल्तानपुर-उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी प्रत्याशी को विजयी बनाने की की गई अपील।

0 481

सुल्तानपुर 17 नवम्बर जिले में मंगलवार को लोलेपुर हनीफ नगर स्थित सिरातुल मुस्तकीम महाविद्यालय के प्रांगण में प्रबंधक सलीम सेठ के संयोजन में चुनावी बैठक आयोजित हुई जिसके मुख्यातिथि ध्रुव कुमार त्रिपाठी रहे।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अधिकृत एव शिक्षक महासंघ के समर्थित गोरखपुर फैज़ाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी प्रत्याशी ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने शिक्षको से विजयी बनाने की अपील की। गोरखपुर फैजाबाद खण्ड शिक्षक विधानपरिषद के चुनाव के मा.शि.संघ के प्रत्याशी ध्रुवकुमार त्रिपाठी, प्रान्तीय महामंत्री श्न्द्रासन सिंह, मंडलीय मंत्री शिवभूषण उपाध्याय, सुलतानपुर के माध्यमिक शिक्षक संघ इकाई के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मिश्र, जिलामंत्री अरुण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर उपाध्याय, कोषाध्यक्ष दिनेश यादव ,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय, वित्तविहीन शिक्षक महासंघ के करिकारी प्रदेश अध्यक्ष कुवर साहब सिंह, अमिताभ द्विवेदी,पूर्व अध्यक्ष रामविशाल दूबे, किरन पांडे , मनोज मिश्रा, मजहर हुसैन, इजहर अहमद, मो हुसैन कुरेशी, निजहजुदीन् , मो माजिद, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता निजाम खान,पुरंजय सिंह वीरेंद्र नारायण मिश्रा,हेमंत यादव,राम बहादुर मिश्रा जय प्रकाश वर्मा,रवीन्द्र प्रताप सिंह तौहीद अहमदआदि पदाधिकारियों सदस्यों के साथ विभिन्न विद्यालयो, महाविद्यालयो विश्वनाथ इ. कालेज व पी.जी. कालेज कलान, इ. का. रुपई पुर, उमरी पुर, नेशनल इ. का. कादीपुर, सरस्वती इ. का. झारखंड कादीपुर, संत तुलसीदास महाविद्यालय बरवारीपुर पुर मुस्तकीम इ. का. और पी. जी. कालेज सुल्तानपुर में शिक्षकों और प्रधानाचार्यो से सम्पर्क कर समर्थन प्राप्त कर मतदान की अपील की.
मुस्तकीम इंटर कालेज और पी जी कालेज मे आज शिक्षकों के विशाल समूह को संबोधित करते हुए माननीय ध्रुब कुमार त्रिपाठी जी ने कहा कि शिक्षकों ने अपने संघर्ष के बल पर सारी उपलब्धिया प्राप्त की है. शिक्षकों की हर समस्या के लिए सदन से सड़क तक संपर्क करूँगा. उन्होंने कहा कि शिक्षक विरोधी कार्यो को हर स्तर पर विरोध करता रहूँगा. हमारा अस्त्र संघर्ष है हम माननीय ओम प्रकाश शर्मा जी के नेतृत्व मे सरकार को झुकाकर पुरानीपेंशन ले कर रहेंगे। वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा पुस्तिका के साथ मानदेय, तदर्थ शिक्षको की बिन्मतीयकरण जैसी अनेक समस्या का हल करने के लिए सरकार को विवश कर देगें। आज मै आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं , आगामी 1 दिसंबर को आप अपने प्रथम वरीयता का मत मुझे देने के साथ साथ सहयोग समर्थन और आशीर्बाद प्रदान करे। मै आपको विश्वास दिलाता हूं कि शिक्षकों के संघर्ष को व्यर्थ नही होने दूँगा.कार्यक्रम का संचालन मौलाना अब्रारुल अल फहमी ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.