- Advertisement -
#सुल्तानपुर-धोपाप पुल से अभियुक्त हुआ गिरफ्तार, कब्जे से शराब बनाने के उपरकरण बरामद।
प्रेस नोट थाना लम्भुआ
- Advertisement -
*सराहनीय कार्य दिनांक 24/11/2020 को थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर*
दिनांक 24/11/2020 को थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर मे पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधियों तथा जिला बदर अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निर्देशन मे थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त व जिला बदर अपराधियों के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर उ0नि0 पवन कुमार मिश्रा, का0 चन्दन यादव व का0 आमोद मिश्रा द्वारा अभियुक्त माता प्रसाद पुत्र राममिलन नि0 जासपारा थना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर को धोपाप पुल से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से शराब बनाने के उपरकरण बरामद हुए जिसे गिरफ्तार कर थाना लम्भुआ पर मु0अ0सं0 651/2020 धारा 60(2) आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अपराधी– 1. माता प्रसाद पुत्र राममिलन नि0 जासपारा थना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारी का स्थान – धोपाप पुल पर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.-उ0नि0 पवन कुमार मिश्रा
- Advertisement -
- का0 चन्दन यादव
- का0 आमोद मिश्रा
*बरामदगी- * शराब बनाने के उपरकरण बरामद होना