- Advertisement -

#सुल्तानपुर-पहले से चल रही खुन्नस से बौखलाए चाचा ने भतीजे पर किया फायर ?,बेटे की मौत मां घायल।

0 385

सुलतानपुर-मामूली बात विवाद पर शनिवार को चाचा ने भतीजे को मारी गोली, मौत। लंभुआ कोतवाली के पूरेनथऊ भदैंयां गांव से जुड़ा मामला। सूचना पर पहुंचे एसएसआई कोतवाली नगर अमरेंद्र बहादुर। पुलिस ने शुरू की मामले की जांच पड़ताल। गंभीर रूप से जख्मी मां जिला अस्पताल के आकस्मिक कक्ष में। गोली चलने से गांव में सनसनी।

इतनी छोटी से मामले पर किसी के ऊपर फायर कर देना  वह भी परिवार के बीच में या यह कहे कि चाचा भतीजे के बीच में यह सोचने का विषय है बाहर के मामलों में तो इस तरह देखा जा सकता है लेकिन घर में ही बाइक मांगने के विवाद में एक चाचा को अपने भतीजे पर इस तरह फायर करना यह प्रेरित करता है कि या तो यह मामला जो दिख रहा है वह है नही या जो नही दिख रहा है वही हो सकता है।फिलहाल मामला चाहे जो भी हो लेकिन समाज में लोग किस तरफ करवट बदल रहै है यह महज़ संकेत भर ही है । इस मामले पर पुलिस जांच कर रही हैं जो भी होगा जांच में आ जायेगा।

- Advertisement -

- Advertisement -

वही इस मामले पर पुलिस विभाग का मीडिया सेल ने दी जानकारी।

सादर अवगत कराना है कि आज दिनांक- 21.112020 को थाना लंभुआ में कमलेश कुमार मिश्र के द्वारा अपने भतीजे उमेश कुमार मिश्र पुत्र राम विलास मिश्र उम्र 35 वर्ष गांव पूरे नथऊ से कहीं बाहर जाने के लिए बाइक मांगी। भतीजे ने मना कर दिया तो चाचा ने गुस्से में आकर वाद विवाद शुरू कर दिया। इसी में चाचा ने तमंचे से फायर कर दिया जिसे बचाने के लिए मालती देवी जो उमेश की मां है के द्वारा बचाने का प्रयास किया, छर्रा उसके अंगूठे में लगा। गोली उमेश को जा लगी.। उमेश को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है । आरोपी के घर की तलाशी में तमंचा बरामद हो गया है। आरोपी अपने परिवार के साथ भाग निकला है । पुलिस टीम उसके पीछे लगी है, मौके पर शांति व्यवस्था की स्थिति कायम है व शेष आवश्यक विधिक प्रक्रिया को संपन्न करवाया जा रहा है ।

सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद सुल्तानपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.