- Advertisement -

#सुल्तानपुर- युवती की मौत से हड़कम्प। घर के आंगन में मिला शव।

0 332

सुल्तानपुर- युवती की मौत से हड़कम्प। घर के आंगन में मिला शव। गला दबाकर हत्या की जताई जा रही आशंका। पुलिस कर रही जांच पड़ताल। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के कुर्मी बिजौली गांव की घटना

- Advertisement -


[ इस पूरे घटना क्रम पर पुलिस की मीडिया सेल जानकारी से अवगत कराया-
सादर अवगत कराना है कि आज दिनांक- 26.11.2020 को थाना जयसिंहपुर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम कुर्मी बिजौली में रोशनी वर्मा पुत्री रामतीरथ वर्मा, उम्र- 19 वर्ष अपने घर में सो रही थी, जिसकी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला दबाकर हत्या कर दी गई । घर वाले बाहर आंगन में सोए हुए थे। 01 दिसंबर को मृतिका की शादी थी। मौके पर फिल्ड यूनिट व पुलिस बल मौजूद है व शेष आवश्यक विधिक कार्यवाही सम्पन्न की जा रही है।

- Advertisement -

मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.