कूरेभार सुल्तानपुर-नहरों में पानी न आने से किसान परेशान
रबी की फसल की बुवाई होने के बाद अब किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए परेशानियों का सामना करना पड रहा है।कारण कि क्षेत्र की नहरों में अभी तक पानी नही आ रहा है।हालांकि क्षेत्र के माइनरों की साफ सफाई हो चुकी है,लेकिन माइनरों में पानी न आने से किसानों को महगें दामों पर सिंचाई के लिए मजबूर होना पड रहा है।केडी न्यूज़ से बातचीत के दौरान क्षेत्र के किसानों ने बताया कि गेहूं सहित अन्य फसलों को पानी की सख्त जरूरत है।लेकिन नहरे सूखी पड़ी है जिसके चलते सिचाई के लिए महगें साधनों का प्रयोग करना पड़ रहा है।