- Advertisement -

कूरेभार सुल्तानपुर-प्रदीप के नेतृत्व में शोधनपुर में निःशुल्क मोस्ट पाठशाला का हुआ उद्घाटन

0 286

सुलतानपुर। आज दिनाँक 20-12-2020 को विकास खण्ड करौंदीकला के ग्राम सभा शोधनपुर (उम्मरपुर) में प्रदीप यादव के नेतृत्व में निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया।
उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि बिना ज्ञान के अज्ञानता को नही समझा जा सकता, जहाँ अज्ञानता है वहीं शिक्षा व ज्ञान की सार्थकता है, समाज के विकास एवं मानव सभ्यता की प्रगति का मूल आधार शिक्षा है, शिक्षा वही सार्थक है जो समाज के कल्याणार्थ सभी प्रकार के आडम्बर अंधविश्वास से परे तथा वैज्ञानिकता पर अडिग हो। पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षा के प्रसार को प्रोत्साहित करना सभ्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है।
शिक्षक दिनेश सोनकर ने कहा कि निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटरों में शिक्षा के साथ-साथ समाज की उन्नति और सम्मान के लिए संघर्ष करने वाले महापुरुषों के जीवन संघर्षों से भी बच्चों को अवगत कराया जाना चाहिए।
इस मौके पर मोस्ट जिला संयोजक जीशान अहमद, मोस्ट ब्लाक प्रमुख करौंदीकलां राकेश यादव, एडवोकेट समर नाथ निषाद, विक्रम निषाद (नेता जी), अखिलेश यादव, जय प्रकाश यादव, फार्मासिस्ट प्रशान्त यादव, मनोज यादव, राहुल यादव, राम शिरोमणि यादव, राम मिलन यादव, दान बहादुर यादव, सोनू यादव, रामकुमार यादव, प्रकाश यादव, पंकज यादव, सचिन यादव, सुनील कुमार, संतोष कुमार यादव, बृजेश यादव, मनजीत कुमार, संदीप यादव, दीपक यादव, अनिल यादव, नीरज यादव, दिनेश यादव, अंकित यादव, रितिक यादव, अंकित यादव, सौरभ यादव, अमूल यादव, शैलेन्द्र यादव, युवराज कुमार, अनुज कुमार, आनंद यादव, राज बहादुर यादव, लक्ष्मीकांत यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.