- Advertisement -

कूरेभार सुल्तानपुर-शिक्षा समाज की पूँजी है जो समाज को पीढ़ी दर पीढ़ी आत्मनिर्भर बनाती है : श्यामलाल

0 262

विकास खण्ड जयसिंहपुर के ग्राम सभा जासापारा में रोहित बौद्ध के नेतृत्व में निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया। उक्त कोचिंग का संरक्षण शिवपूजन बौद्ध द्वारा किया जाएगा।
उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद ‘गुरुजी’ ने कहा कि शिक्षा समाज की आत्मा और पूँजी है जो वर्तमान के साथ ही समाज की अगली पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाती है, जिनकी पिछली पीढ़ियां शिक्षा के प्रति जागरूक रहीं उस वर्ग में जन्मे लोगों की आज शासन-प्रशासन में दब-दबा है और जिन वर्गों की पिछली पीढ़ियां शिक्षा के प्रति जागरूक नही रहीं आज भी उन वर्गों की औलादें कदम-कदम पर शोषण का शिकार होकर धक्के खा रही हैं। शासन-प्रशासन में भगीदारी का मार्ग शिक्षा है।
मोस्ट जिला संयोजक ज़ीशान अहमद ने अपील की कि समाज में शिक्षा के प्रसार के लिए मोस्ट साथी हर सम्भव प्रयास करें।
इस अवसर पर मोस्ट तहसील कॉर्डिनेटर महादेव निषाद, मोस्ट ब्लाक प्रमुख अनिल निषाद, पंकज जाटव, हितलाल बौद्ध, सचिन सुलतानपुरी, महेंद्र प्रताप अम्बेडकर, रघुवीर बौद्ध, सुरेश, नन्दलाल बौद्ध, राव साहब, राम केवल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.