#सुलतानपुर-वरासत अभियान के दौरान किसी भी व्यक्ति का नाम खतौनी में दर्ज होने से छूटने न पाये-नोडल अधिकारी।
नोडल अधिकारी रेणुका कुमार द्वारा जनपद में चल रहे वरासत अभियान का ग्राम बनकेपुर व लाखीपुर का किया गया निरीक्षण।
वरासत अभियान के दौरान किसी भी व्यक्ति का नाम खतौनी में दर्ज होने से छूटने न पाये-नोडल अधिकारी।
सुलतानपुर 28 दिसम्बर/शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0, रेणुका कुमार द्वारा शासन द्वारा चलाये जा रहे वरासत अभियान के अन्तर्गत ग्राम बनकेपुर व ग्राम लाखीपुर, विकास खण्ड दूबेपुर, तहसील सदर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम बनकेपुर में कुल 37 मृतक व ग्राम लाखीपुर में 15 मृतक पाये गये।
नोडल अधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा चलाये जा रहे वरासत अभियान के अन्तर्गत जिन व्यक्तियों का नाम अभी तक खतौनी में नहीं दर्ज है। उन सभी व्यक्तियों का नाम इस अभियान के अन्तर्गत क्षेत्रीय लेखपाल/राजस्व टीम द्वारा दर्ज करा दिये जायें। यदि कोई विवाद है, तो उसका निस्तारण सम्बन्धित अधिकारी द्वारा कराकर वरासत अतिशीघ्र किया जाय। उन्होंने ग्राम बनकेपुर में अपने निरीक्षण के दौरान पाया कि अभी तक 37 लोगों का वरासत दर्ज नहीं हुई है, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे प्रतीत होता है कि क्षेत्रीय लेखपाल ने लापरवाही की है, परन्तु अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अन्तर्गत शासन के मंशानुरूप आप सभी का कार्य प्राथमिकता पर होगा। अन्यथा सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। नोडल अधिकारी द्वारा वरासत अभियान के अन्तर्गत ग्राम बनकेपुर में उपस्थित व्यक्तियों में से 20 पात्र व्यक्तियों को तथा ग्राम लाखीपुर में उपस्थित व्यक्तियों में से 11 पात्र व्यक्तियों को कम्बल वितरित किया गया।
नोडल अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय बनकेपुर तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय लाखीपुर में स्वेटर वितरण की समीक्षा की तथा उपलब्ध स्वेटर एवं जूतों के सैम्पल का अवलोकन किया। उन्होंने वहां पर उपस्थित लोगों से स्वेटर वितरण के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा उपस्थित अभिभावकों द्वारा बताया गया कि हम सबके बच्चों को स्वेटर मिल चुका है। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी दूबेपुर को निर्देशित किया कि जिन बच्चों को स्वेटर न मिला हो उन बच्चों को स्वेटर और जूता भी तत्काल वितरण करवायें।
तत्पश्चात नोडल अधिकारी/अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0, रेणुका कुमार ने फेयरडील ग्रामोद्योग सेवा समिति द्वारा संचालित वृद्धाश्रम ‘‘आनन्द भवन‘‘ तुराबखानी गोराबारिक अमहट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वृद्धाश्रम में उपस्थित सभी वृद्धजनों का हालचाल जाना। उन्होंने वृद्धाश्रम में पाया कि सभी को आवास, भोजन, दवा, मनोरंजन, सत्संग आदि की व्यवस्था है। वृद्धाश्रम में महिला व पुरूषों को अलग-अलग रहने की भी व्यवस्था है। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि वृद्धाश्रम में रह रहे लोगों का ध्यान बांटने/जीविकोपार्जन के लिये स्वयं सहायता समूहों के के माध्यम से कोई कार्य कराया जाय। जैसे अगरबत्ती बनाना, पापड़ बनाना इत्यादि।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी सिटी सतीश चन्द्र शुक्ला, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह, तहसीलदार सदर जितेन्द्र गौतम, खण्ड शिक्षा अधिकारी के0के0 सिंह, वृद्धाश्रम मैनेजर प्रकाश शर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।