#सुल्तानपुर-प्रदेश युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के समर्थन में पदाधिकारियों ने दिया स्तीफा
प्रेस विज्ञप्ति –
विषय – युंका के जिलाध्यक्ष के समर्थन में पदाधिकारियों ने दिया स्तीफा
बीते 25 दिसंबर को प्रदेश युवा कांग्रेस के द्वारा नए अध्यक्षों की सूची जारी की गयी जिसमे सुल्तानपुर के क्रांतिकारी युवा नेता सुब्रत सिंह सनी का नाम रातों रात हटा दिया गया, जिससे नाराज़ होकर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों व युवा नेताओं ने अपने पदों से स्तीफा दे दिया ,
पदाधिकारियों नें आरोप लगाया कि बीते चार महीने में संगठन के लिए आठ मुकदमे लेने वाले सुब्रत के साथ अगर इस तरह का सौतेला व्यवहार हो सकता है तो आम कार्यकर्ताओ का भविष्य कहाँ सुरक्षित है?
जिला सचिव शिवसरन त्रिपाठी जी ने कहा कि आम समस्याओ से लेकर संगठन के सुझाए हुए कार्यक्रमों तक मे सुब्रत सिंह सनी के साथ हम लोगों ने रात दिन काम किया है। क्या नेतृत्व को किसी भी निर्णय से पहले हमें विश्वास में नहीं लेना चाहिए ? नगर अध्यक्ष अब्दुल कादिर ने कहा की संगठन का चुनाव लड़कर आये अध्यक्ष को रातो रात हटाना असंवैधानिक है , और क्या ये निर्णय प्रदेश के प्रभारी , जिले के प्रभारी , जिला अध्यक्ष , फ्रन्टल अध्यक्ष आदि किसी को विश्वास मे लेकर लिया गया है ??
पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि हम कॉंग्रेस की विचारधारा व राहुल प्रियंका के संघर्ष के साथ हैं और रहेंगे पर संगठन में ऐसी मनमानी बर्दाश्त नहीं है। हम सब अपने अपने पदों से स्तीफा देते हैं और सदैव कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता बनकर काम करते रहेंगे । इस्तीफा देने वालों मे जिला उपाध्यक्ष शिवम मिश्र , विधानसभा अध्यक्ष राम आशीष पांडेय और जयंत सिंह नगर उपाध्यक्ष अब्दुल कादिर , प्रदीप दुबे विधानसभा उपाध्यक्ष कादीपुर , हसनैन आलम ब्लॉक अध्यक्ष कूरेभार , शुभम शर्मा , वदूद आलम , युवा कांग्रेस के सदस्य प्रतीक , अतुल , शिवम , विकास , उमेश , दिग्विजय , आदित्य विक्रम सिंह , शिवम सिंह आदि साथियों ने अपना स्तीफा जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी . वी. श्रीनिवास जी को प्रेषित किया गया ।