- Advertisement -

#सुल्तानपुर-महाराजा अहिबरन की जयन्ती पर डाक टिकट जारी किये जाने पर बरनवाल समाज उल्लासित।

0 370

महाराजा अहिबरन की जयन्ती पर डाक टिकट जारी किये जाने पर बरनवाल समाज उल्लासित।

- Advertisement -


सुलतानपुर, 27 दिसम्बर। सूर्यवंशी क्षत्रिय महाराजाधिराज अहिबरन की जयन्ती पर आज दूबेपुर ब्लाक के कटांवा गांव में शिव मन्दिर पर गनेण कुमार बरनवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर सरकार की ओर से अहिबरन जी महराज के नाम से पांच रूपये के डाक टिकट जारी किये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए भारत सरकार का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गनेश कुमार बरनवाल ने बताया कि महाराज अहिबरन बरनवाल जाति के आदिपुरूष थे। आज के दिन बरनशहर (बुलंदशहर) में महाराजा अहिबरन जी ने बरनवाल समाज की उत्पत्ति की और नित नई उॅचाईयों को छूने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में महाराजा अहिबरन के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित करके आरती हुई, जिसमें बरनवाल समाज के लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में सुरेश चन्द्र बरनवाल, डाॅ. रूपेश बरनवाल, गौरव बरनवाल, डाॅ. निधि बरनवाल, डाॅ. वैभव बरनवाल, रमेश चन्द्र बरनवाल आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.