- Advertisement -
#सुल्तानपुर-मानवाधिकार दिवस के अवसर पर कमला नेहरू विधि संकाय फरीदीपुर में हुआ कार्यक्रम।
आज दिनांक 10 दिसंबर 2020 को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश सन्तोष राय की संरक्षता मे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर सतीश कुमार मगन की अध्यक्षता में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर कमला नेहरू विधि संकाय फरीदीपुर जनपद सुलतानपुर में एक विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण किए जाने के उपरांत राधे श्याम सिंह प्रधानाचार्य विधि संकाय कमला नेहरू सुल्तानपुर द्वारा मानवाधिकार दिवस के अवसर पर कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए अपने विचार रखे , सुभाष यादव प्रोफ़ेसर विधि संकाय, छात्रा वर्तिका तिवारी एवं इरम शाहिद तथा छात्र रवि कांत त्रिपाठी द्वारा मानवाधिकार दिवस के अवसर पर अपने अपने विचार रखे गए इसके उपरांत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा मानवाधिकार दिवस के अवसर पर अपने विचार रखते हुए यह बताया गया की मानवाधिकार आयोग को शिकायतें प्राप्त कर उस पर कार्यवाही करने का पूर्ण अधिकार होता है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मानवाधिकार के उल्लंघन के लिए मानवाधिकार आयोग का गठन किया गया है जिसके माध्यम से मानवाधिकार के उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाती है तथा उन्होंने मानवाधिकार दिवस क्यों मनाया जाता है तथा मौलिक अधिकार के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी कार्यक्रम के अंत में बी पी सिंह समन्वयक कमला नेहरु विधि संकाय सुल्तानपुर द्वारा उपस्थित सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर एवं अन्य अतिथि गण तथा छात्र छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और आज के इस कार्यक्रम की सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई दी तथा उन्होंने सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर को प्रतीक चिन्ह व साल प्रदान कर सम्मानित किया आज के इस विधिक साक्षरता शिविर का संचालन नवराज मेहंदी जैदी द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर के पैरा लीगल वालंटियर अनुज कुमार विश्वकर्मा तथा सौम्या चित्रांशी भी उपस्थित रहे