कूरेभार सुल्तानपुर-गाँव-गाँव निःशुल्क पाठशालाएं संचालित कर बच्चों के पठन-पाठन की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए : श्यामलाल
विकास खण्ड करौंदीकलां के ग्राम सभा कटघर पूरे चौहान में बीडीसी राम नयन निषाद के नेतृत्व में निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया। उक्त कोचिंग डा. राधेश्याम यादव के संरक्षण में चलाई जाएगी।
उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद ‘गुरुजी’ ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाये बिना पिछड़ों के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक स्तर में सुधार सम्भव नहीं, इसलिए मोस्ट कल्याण संस्थान का प्रयास है कि गाँव-गाँव निःशुल्क पाठशालाएं संचालित कर बच्चों के पठन-पाठन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
मोस्ट जिला संयोजक ज़ीशान अहमद ने कहा कि वर्तमान समय में समाज की सर्वाधिक गम्भीर समस्या बर्बाद हो रही बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को सँवारने-संभालने के लिए समाज सेवियों को आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर मोस्ट जिला सह संयोजक दशरथ गौतम, राकेश यादव, दिनेश निषाद, शिक्षक दिनेश सोनकर, एडवोकेट समरनाथ निषाद, विक्रम निषाद, राम सजीवन निषाद, राधेश्याम खरवार, ध्रुवदास, राम नोहर निषाद, राम कृपाल, सन्तलाल, महेंद्र निषाद, रजनीश निषाद, धनीराम निषाद, जितेन्द्र कुमार निषाद, सिकन्दर निषाद, मंगला निषाद, राम भुवाल निषाद, कृपा शंकर निषाद, मिथिलेश सोनकर, दिनेश यादव, अरविंद कुमार, शिव कुमार, चन्द्र प्रकाश निषाद, बनवारी लाल निषाद, अशोक, मोनू गौतम, सीताराम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।