- Advertisement -

#कूरेभार सुल्तानपुर-ब्लॉक समाधान दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी ने मातहतों के कसे पेंच।

0 317

कूरेभार सुल्तानपुर-ब्लॉक समाधान दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी ने मातहतों के कसे पेंच।।

शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने के लिए प्रत्येक माह में दो शनिवार को ब्लॉक दिवस का आयोजन कर विकास कार्यों को गति देने का निर्देश शासन द्वारा जारी किया है।इसी कड़ी में शनिवार को कूरेभार ब्लॉक पर आयोजित ब्लॉक दिवस पर पहुँचे मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने ब्लॉक में पहुँचे फरियादियों की समस्याओं को सुना व ब्लॉक का गहन निरीक्षण कर मातहतों को विकास कार्यों को गति देने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान कोविड 19 पटल, आवास,मनरेगा पटल का निरीक्षण कर सीडीओ ने मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश।निरीक्षण के दौरान ब्लॉक परिसर में ग्राम पंचायत अधिकारी के आवासीय भवन का निरीक्षण कर सीडीओ ने अभिलेखों के रखरखाव को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए,अभिलेखों के रखरखाव को लेकर उचित निर्देश भी दिए।इस निरीक्षण में कुछ ग्राम सभाओं की पत्रवली अपूर्ण होने पर सम्बंधित विकास कर्मियों से जबाब तलब किया है।इस दौरान डीडीओ,डीआर विश्वकर्मा,श्रम उपयुक्त विनय श्रीवास्तव,प्रभारी परियोजना निदेशक जितेंद्र कुमार,खण्ड विकास अधिकारी आलोक आर्य,एडीओ पंचायत चंद्र भूषण दूबे सहित कई विकास कर्मी रहे मौजूद।

- Advertisement -

- Advertisement -

मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय से जारी हुआ प्रेसनोट

आज मुख्य विकास अधिकारी द्वारा “ब्लाक दिवस” के अवसर पर विकास खण्ड कूरेभार परिसर तथा कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपूर्ण पाये गये अभिलेखों को तत्काल अद्यतन करने हेतु निर्देश दिये गये। पत्रावलियों का रख-रखाव ठीक नही था। शिकायत पंजिका, I.G.R.S. पंजिका एवं R.T.I. पंजिका अद्यतन नही थी, जिसके लिये शिकायत लिपिक को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी। NRLM के प्रगति की समीक्षोपरान्त श्री राम सरन बी0एम0एम0 का कार्य खराब पाया गया, जिनके विरूद्ध विस्तृत कार्यवाही के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत इस्माईलपुर के अभिलेखो यथा मस्टररोल एवं एम0बी0 का परीक्षण किया गया, जिनका रख-रखाव ठीक नहीं था। ग्राम पंचायत अधिकारी श्री रवि सिंह तथा अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग श्री ऋषभ पटेल से पूछने पर उक्त अभिलेखों के परिप्रेक्ष्य में सन्तोषजनक उत्तर नही दिया जा सका। जिला पंचायतराज अधिकारी को वृहद जांच हेतु तथा ग्राम पंचायत अधिकारी एवं अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
[ आज मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मनरेगाा योजनान्तर्गत ग्राम भरथीपुर में निर्माणाधीन खेल मैदान का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को गुणवत्तायुक्त तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.