- Advertisement -

कूरेभार सुल्तानपुर-ब्लॉक समाधान दिवस-लिपिक को प्रतिकूल प्रविष्टि,बीएमसी पर कार्यवाई के आदेश

0 363

आज मुख्य विकास अधिकारी द्वारा “ब्लाक दिवस” के अवसर पर विकास खण्ड कूरेभार परिसर तथा कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपूर्ण पाये गये अभिलेखों को तत्काल अद्यतन करने हेतु निर्देश दिये गये। पत्रावलियों का रख-रखाव ठीक नही था। शिकायत पंजिका, I.G.R.S. पंजिका एवं R.T.I. पंजिका अद्यतन नही थी, जिसके लिये शिकायत लिपिक को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी। NRLM के प्रगति की समीक्षोपरान्त श्री राम सरन बी0एम0एम0 का कार्य खराब पाया गया, जिनके विरूद्ध विस्तृत कार्यवाही के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत इस्माईलपुर के अभिलेखो यथा मस्टररोल एवं एम0बी0 का परीक्षण किया गया, जिनका रख-रखाव ठीक नहीं था। ग्राम पंचायत अधिकारी श्री रवि सिंह तथा अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग श्री ऋषभ पटेल से पूछने पर उक्त अभिलेखों के परिप्रेक्ष्य में सन्तोषजनक उत्तर नही दिया जा सका। जिला पंचायतराज अधिकारी को वृहद जांच हेतु तथा ग्राम पंचायत अधिकारी एवं अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
[ आज मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मनरेगाा योजनान्तर्गत ग्राम भरथीपुर में निर्माणाधीन खेल मैदान का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को गुणवत्तायुक्त तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.