- Advertisement -
कूरेभार सुल्तानपुर- विनोद के नेतृत्व में कस्बा में निःशुल्क मोस्ट पाठशाला का हुआ उद्घाटन
- Advertisement -
विकास खण्ड कूरेभार के ग्राम सभा कस्बा (रानी की बगिया) में विनोद निषाद के नेतृत्व में निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया। उक्त कोचिंग के संरक्षक प्रधान मुईद अहमद (बड़कऊ) ने ह्वाइट बोर्ड गिफ्ट किया।
उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि जिस जाति व क्षेत्र में शिक्षा का प्रसार जितना कम है वह जाति व क्षेत्र सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक दृष्टि से उतना ज्यादा पिछड़ा है, समाज को शिक्षा के माध्यम से ही सामाजिक समानता और आर्थिक संपन्नता व शोषण से मुक्ति मिल सकती है इसलिए समाज की उन्नति और विकास के लिए चिंतित समाज सेवियों द्वारा सर्वाधिक जोर बुनियादी शिक्षा के प्रसार पर दिया जाना चाहिए।
मोस्ट जिला संयोजक ज़ीशान अहमद ने कहा कि जिस दिन मोस्ट समाज समझ जायेगा कि शिक्षा से ही सामाजिक स्तर में सुधार हो सकता है उसी दिन से सामाजिक कार्यों का मूल्यांकन शिक्षा के क्षेत्र में किये गए कार्यों और प्रयासों से किया जाएगा।
मोस्ट स्टूडेंट विंग के जिला संयोजक नरेंद्र कुमार निषाद ने कहा कि मोस्ट कल्याण संस्थान समाज के पिछड़ेपन को समाप्त करने के लिए गाँव-गाँव बच्चों के पठन-पाठन का माहौल बनाना चाहता है।
इस मौके पर मोस्ट मीडिया प्रभारी अनिल कुमार निषाद, गोविंद कोरी, अमित कुमार, उर्मिला निषाद, एडवोकेट आनंद निषाद, कोटेदार नंदलाल निषाद, कोटेदार मंगला प्रसाद निषाद, अशर्फीलाल निषाद, हरिश्चंद्र निषाद ठेकेदार, अंकित निषाद, शिवलाल निषाद, मंगल निषाद, उमेश निषाद, अविनाश निषाद, मस्तराम निषाद, दशरथ निषाद, रवि निषाद, कुलदीप निषाद, सैफ खान, अनस खान, घनश्याम निषाद, कलावती, आशा निषाद, अभिराजी निषाद, प्रमोद निषाद, सोनी निषाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
- Advertisement -