- Advertisement -
#सुलतानपुर…जब भाजपा नेता के हस्तक्षेप पर घंटे भर बाद टूटा पीड़िता का सुरक्षा घेरा ।
…जब भाजपा नेता के हस्तक्षेप पर घंटे भर बाद टूटा पीड़िता का सुरक्षा घेरा ।
सुलतानपुर : बल्दीराय थाना क्षेत्र के वल्लीपुर चौकी प्रभारी के अश्लील चैटिंग से जुड़े मामले में प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह के किसान चौपाल में शुक्रवार को 1 घंटे तक पीड़िता अघोषित खाकी के सुरक्षा घेरे में रही। 4 महिला सिपाही पीड़िता के चारों तरफ मुस्तैद रहे। कई बार उसने अपनी पीड़ा प्रभारी मंत्री को सुनाने का प्रयास किया, लेकिन हर बार खाकी उस पर भारी पड़ी। कुर्सी पर अघोषित कैद की स्थिति बनी रही। आखिरकार भाजपा नेता रामचंद्र मिश्र ने पीड़िता को बुलाया और प्रभारी मंत्री के सामने पेश कराया। चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने प्रार्थना पत्र सुनवाई की और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
- Advertisement -
- Advertisement -
#सुलतानपुर के 4,43000 किसानों के खाते में 8 करोड़ 86 लाख रूपये की सातवीं किस्त की गयी हस्तानान्तरित।
More posts like this would prosper the blogosphere more useful.
The thoroughness in this draft is noteworthy.