- Advertisement -

#सुलतानपुर-एआरटीओ माला बाजपेयी ने परिवहन आयुक्त कार्यालय द्वारा दिये गए निर्देश की दी जानकारी।

0 375

प्रेस विज्ञप्ति

- Advertisement -

       सुलतानपुर 29 दिसम्बर/सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) माला बाजपेयी ने बताया कि परिवहन आयुक्त कार्यालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा प्रदेश के परिवहन कार्यालय में मोटर वाहनों को दिये जाने वाले अधिसूचित अति आकर्षक/आकर्षक/महत्वपूर्ण पंजीयन नम्बर के आनलाइन आरक्षण की व्यवस्था इस कार्यालय में पूर्व से लागू है। वर्तमान में प्रचलित/चालू पंजीयन सीरीज यूपी 44 BB (गैर परिवहनयान) आज पूर्ण हो गयी है तथा नई पजीयन सीरीज यूपी 44 BC (गैर परिवहनयान)  प्रारम्भ की जानी है। इस यूपी 44 BC सीरीज से वी0आई0पी0 नम्बरों की ई-आक्सन सेवा प्रारम्भ होगी। 

उक्त के दृष्टिगत मुख्यालय के निर्देशानुसार इस कार्यालय के डी0बी0ए0 को एतद्द्वारा आदेशित किया जाता है कि पूर्ण हुई पंजीयन को विभागीय पोर्टल पर लाॅक करने तथा नई पंजीयन सीरीज यूपी 44 BC (गैर परिवहनयान) सीरीज के आकर्षक पंजीयकों को विभागीय पोर्टल https://vahan.parivan.gov.in/ fancy प्रदर्शित किये जाने की अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित करें।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.