- Advertisement -

#सुलतानपुर-किसान गोष्ठी में जैविक खेती की दी गई जानकारी

0 261

किसान गोष्ठी में जैविक खेती की दी गई जानकारी
जनपद के अखण्ड विकास खण्ड में ब्लॉक परिसर में सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन(आत्मा) योजनान्तर्गत आयोजित विकास खण्ड स्तरीय महिला रबी कृषक गोष्ठी कृषि विभाग की तरफ से आयोजित किया गया जहाँ एस डी ओ लल्लन पटेल ने मौजूद किसानों को कृषि यंत्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी इस मौके तकनीकी सहायक रमेश यादव ने किसानों को तकनीकी जानकारी दी और जय ज्ञान एग्री जंक्शन वन स्टॉप शॉप उनुरखा के बारे में जानकारी दी इस मौके पर कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने मौजूद किसानों को जैविक खेती के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसान भाई अपनी खेती जैविक तरीके से करें तो उत्पादन की क्वालिटी में सुधार ले आया जा सकता है और अपने उत्पाद का अधिक से अधिक मूल्य लिया जा सकता है, इस मौके पर पशुपालन विभाग के अधिकारी ने पशुपालन विभाग की योजनाओं की जानकारी दी इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी कृषि जगजीवन , राजकीय बीज गोदाम प्रभारी मनोज तिवारी, कृषि रक्षा प्रभारी अमन वर्मा , आत्मा योजना प्रभारी रवी सिंह, ए टी एम सचिन सिंह,कंप्यूटर आपरेटर श्याम नारायण मौर्या, बी टी एम हरिओम सिंह, किसान मित्र माताफेर यादव,रत्नेश सिंह, सूरज सिंह, रवी सिंह,राहुल कुमार,अशोक कुमार वर्मा, एकलाख, सन्तराम, राजनाथ यादव,श्रवण कुमार, शिव प्रसाद शुक्ला, रामआसरे,अमित मौर्या, किसान मित्र अरुण शुक्ला, सन्तोष तिवारी, डॉ बुधिराम समेत महिला किसान मौजूद रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.